Air StrikeBJP PunjabBreaking NewsCrimeDevlopmentINDIA-PAK WarIndian ArmyPositive Newsअमेरिका (न्यूजर्सी)चंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचार

Punjab News: PM मोदी ने दिया पाकिस्तान व आतंक के आकाओं को दो टूक संदेश : रविंदर धीर

Spread the love

पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते, टेरर व टाक, टेरर व ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते… अब बात सिर्फ कश्मीर मुद्दे पर होगी

मनमोहन सिंह, जालंधर। भारतीय जनता पार्टी के पंजाब ट्रेड सेल के को कन्वीनर रविंदर धीर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान और आतंक के आकाओं को दो-टूक कड़ी चेतावनी दी है। टेरर व टाक, टेरर व ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को देशवासियों को संबोधित करते हुए आपरेशन सिंदूर को देश की मां, बहनों और बेटियों को समर्पित किया।

उन्होंने आतंक के आकाओं को दो टूक संदेश दे दिया है कि टेरर और टाक एक साथ नहीं चल सकते। अगर पाकिस्तान को खुद को बचाना है तो उसके अपनी जमीन से आतंक के अड्डे समाप्त करने होंगे।

पहलगाम घटनाक्रम का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की निर्दोष नागरिकों को उनके परिवारों के सामने धर्म पूछ कर, जाति पूछ कर गोलियां मारी गई। यह आतंकवाद का घिनौना चेहरा था, जो दुनिया ने देखा। हमारे सैन्य बलों ने पाकिस्तान के अंदर चल रहे आतंक के अड्डों को नष्ट कर दिया।

हमारे निर्दोष नागरिकों को, हमारे धर्म स्थलों को निशाना बनाने का जो घटिया काम किया उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान की सरकार युद्ध विराम के लिए गिड़गिड़ाने लगी कि इसके बाद वह ऐसा घिनौना काम नहीं करेगी। इसके बाद भारत ने युद्ध विराम पर विचार किया।

पाकिस्तान से अगर वार्ता होगी तो सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर ही होगी।पाकिस्तान की सरकार और फौज जिस तरह आतंक को घास-पानी दे रहे हैं, एक दिन वही उसे खत्म कर देगा। उसे अगर बचना है तो इस आतंक को खत्म करना होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है।

अगर पाकिस्तान से बात होगी तो केेवल आतंकवाद पर होगी। अगर बात होगी तो पीओके पर होगी। प्रधानमंत्री ने भारत की शक्ति को सलाम करते हुए सैन्य बलों को सलाम किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हर कदम पर हमारी नजर है।

हमने आपरेशन सिंदूर स्थगित किया है, समाप्त नहीं किया है। उन्होंने कई और शक्तियों को भी चेतावनी दी कि भारत किसी परमाणु ब्लैकमेल का शिकार होने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *