Air StrikeBreaking NewsBusinessINDIA-PAK WarIndian Armyचंडीगढ़जम्मू और कश्मीरजालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजपुरफीचर्समुंबईराज्य समाचारहोशियारपुर

Big Breaking News: इन City’s के लिए इंडिगो ने रद्द कर दी उड़ानें, लगातार ड्रोन घुसपैठ से खतरा बढ़ा

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/नई दिल्ली। IndiGo Cancel Flights in this City’s) लगातार होते ड्रोन घुसपैठ के बीच इंडिगो ने कई शहरों के लिए उड़ाने रद्द करती है। एक दिन की शांति के बाद पाकिस्तान ने सोमवार को फिर से नापाक हरकत की और कई ड्रोन अलग-अलग शहरों में देखे गए।

पीएम मोदी के संबोधन के कुछ देर बाद ही सांबा और कठुआ जिले के सीमांत क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए। पंजाब के जालंधर और होशियारपुर में भी ड्रोन दिखे, जिन्हें सेना ने मार गिराया। इंडिगो ने इस बाबत एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की है।

इसमें कहा गया कि नए घटनाक्रमों को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते यह कदम उठा रहे हैं। विमानन कंपनी इंडिगो ने इसके बाद बड़ा कदम उठाया है। विमानन कंपनी ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स 13 मई 2025 तक कैंसिल कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *