Breaking NewsCrimePunjab Policeअमृतसरचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

पंजाब में जहरीली शराब का कहर: यहां इतने लोगों की हुई मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप… देसी बताई जा रही!, पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। Many people die in Punjab) पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अमृतसर में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब सूचना आ रही है कि कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

फोटो- साभार आज तक।

पुलिस मामले का पता लगाने में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक हादसा देसी शराब के कारण हुआ बताया जा रहा है इसका सेवन करने से मौतें हुई है। यह शराब कहां से बनकर आई थी इसकी जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक जहरीली अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने जिम्मेदारपांच लोगों को कर लिया है लेकिन जिन अफसर ने लापरवाही बरती उन पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पंजाब के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गांवों भंगाली, धरीएवाल और मराडी कलां में घटना हुई। यह पंजाब में तीन साल में चौथी बड़ी जहरीली शराब त्रासदी है। एसएसपी अमृतसर मनिंदर सिंह ने बताया कि कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। हमने तुरंत कार्रवाई की और चार लोगों को हिरासत में लिया।

मुख्य सप्लायर गिरफ्तार, किंगपिन की तलाश कर रहे

हमने मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया। हमने उसे भी हिरासत में ले लिया है। हम इस बारे में जांच कर रहे हैं कि उसने किन-किन कंपनियों से यह शराब खरीदी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *