Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाब

KABADDI: संदीप नंगल हत्याकांड की हत्या में शामिल दो शार्प शूटर NIA की रिमांड पर… इनकी तलाश में होगी पूछताछ

Spread the love

-आतंकी अर्श डल्ला और सुक्खा दुन्निके के टच में थे, मैच के दौरान सरेआम मारी थी गोलियां

जालंधर। International Kabaddi Player संदीप नंगल अंबिया की हत्याकांड की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दो शार्प शूटरों को रिमांड पर लिया है जिन्होंने नकोदर के एक गांव में मैच के दौरान जालंधर के संदीप नंगल अंबिया को सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। एनआईए ने Terrorist’s अर्श डल्ला और सुक्खा दुन्निके के लिए काम करने वाले शार्प शूटर हैरी राजपूरा और हैरी मोड को 5 दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपी हरजीत सिंह उर्फ हैरी मोड मूल रूप से बठिंडा के मौड़ कलां का रहने वाला है। इसी तरह हैरी राजपुरा का पूरा नाम राजविंदर सिंह है, जोकि मूल रूप से पटियाला के राजपुरा का रहने वाला है। दोनों के घरों पर भी एनआईए सर्च कर सकती है। बता दें कि संदीप की हत्या को लेकर गैंगस्टर जग्गूभगवानपुरिया ने जिम्मेदारी भी ली थी।

पंजाब में Heroin-Arms की बढ़ रही तस्करी को लेकर बीते वर्ष 2022 में एनआईए ने जांच शुरू की थी जिसमें दो केस दर्ज किए थे। एक केस में लॉरेंस गैंग से जुड़े गुर्गों को पुलिस ने नामजद किया था। दूसरे केस में उसके एंटी गैंग के मेंबरों की नामजद किया गया। मगर हैरी राजपुरा और हैरी मौड़ से पूछताछ नहीं हुई थी। क्योंकि उनकी गिरफ्तारी ही नहीं हो पाई थी।

कबड्डी खिलाड़ी Sandeep Nangal Ambian की 14 मार्च 2022 को एक कबड्डी मैच के नकोदर के गांव मल्लियां में 5 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात शाम 6 बजे के करीब हुई थी, जब संदीप गांव में चल रहे टूर्नामेंट में पहुंचे थे। स्टेडियम में सरेआम मैच के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग के कारण अफरा-तफरी मच गई। हमलावर एक सफेद रंग की कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने करीब 20 Round फायर संदीप पर दागे थे। उसे मुंह से लेकर सीने तक गोलियां मारी थीं।

हरिय़ाणा के नामी गैंगस्टर कौशल चौधरी का शार्प शूटर माहले और फौजी पुलिस गिरफ्त में

केस में हरियाणा के नामी गैंगस्टर कौशल चौधरी और उसकी गैंग से भी पूछताछ हुई थी। जिसके बाद कौशल के शॉर्प शूटर विकास माहले और फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों का रिमांड 5 दिसंबर तक लिया गया है। अब मंगलवार को दोनों गैंगस्टर दोबारा एनआईए स्पेशल कोर्ट में पेश किए जाएंगे। दोनों आरोपियों से एनआईए दिल्ली पूछताछ कर रही है। हत्या की जिम्मेदारी जग्गूभगवानपुरिया गैंग ने ली थी।

पिछले महीने दिल्ली की Special Sell ने दोनों को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया था। अब एनआईए दोनों से नंगल अंबिया मर्डर केस सहित पंजाब में हथियारों और हेरोइन के नैक्सेस पर पूछताछ कर रही है।

फरार चल रहे पुनीत-लल्ली को लेकर होगी पूछताछ, अबतक नहीं हो सकी गिरफ्तारी

दोनों आरोपियों से संदीप हत्याकांड मामले में फरार चल रहे पुनीत और लल्ली बारे भी पूछताछ भी हो रही है। पुनीत और लल्ली निवासी जालंधर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिनकी तलाश में जालंधर सिटी पुलिस, जालंधर देहात पुलिस, मोगा पुलिस, दिल्ली स्पेशल सेल और एजेंसियां भी लगी हुई है। मगर अभी तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *