लालच बुरी बला: पैसे दोगुने करने के चक्कर में 22.75 लाख से धो बैठा हाथ, Social साइट पर Live हो दे दी जान… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, फिल्लौर/चंडीगढ़। Man dies on Live at social media site) फाइनेंसरों के हत्थे चढ़े गढ़ा निवासी 2 बच्चों के पिता कश्मीरी लाल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली कश्मीरी ने सोशल साइट पर लाइव होकर घटनाक्रम की जानकारी दी और बाद में सल्फास की गोलियां निगल लीं।

मृतक पैसे दोगुना होने के लालच में आ गया था और अपनी जीवन भर की कमाई लुटा चुका था। उसका घर और दुकान गिरवी है जबकि उसकी पत्नी और बहन के नाम पर बैंकों से भारी लोन उठाए गए हैं।
बहरहाल, पुलिस ने परिवार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन कुमार और उसके परिवार पर मामला दर्ज कर लिया है।
कश्मीरी लाल गांव में ही चमड़े के दस्ताने बनाने का काम करता था। उसने एफबी लाइव में बताया कि वह 7 साल पहले पवन कुमार नामक व्यक्ति से मिला था। कुछ साल दोबारा उससे मुलाकात हुई तो वह काफी अमीर था। घर आलीशान था। उसने खुद को फाइनेंसर और लोगों के पैसे दोगुने करने वाला बताया।
इसके बाद कश्मीरी ने अपने दो दोस्तों से कर्ज उठाकर पैसे पवन को दे दिए। 25 लाख निवेश करने के लिए कहा तो उसने घर और दुकान गिरवी रखने की सलाह दी। उसकी पत्नी और बहन के नाम लोन लेकर पैसे हड़प लिए। पवन ने कहा कि जब तकपूरे 25 लाख रुपए नहीं देता तब तक उसे कोई फायदा नहीं होगा।
मृतक 22 लाख 75 हजार रुपए दे चुका था। वह पवन के पास गया तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया और जेल करवाने की धमकी दी। निराश होकर कश्मीरी लाल ने घर आकर दोपहर 2.45 बजे सल्फास निगल ली। कश्मीरी को उसके परिवार वाले डीएमसी लुधियाना भी लेकर गए, लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक अपने पीछे दो बच्चे बेटा-बेटी छोड़ गया है।