Breaking NewsChandigarhCrimeFeaturedPunjab PoliceSAD Newsजालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

ये कैसी मां: बीमार बेटी को पालने में छोड़ गई, जबतक अस्पताल लेकर पहुंचे तो…! पढ़ें और देखें

Spread the love

नारी निकेतन के पालने में बीमार नवजात बच्ची को रखा, मौत

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। नकोदर रोड स्थित नारी निकेतन के पालने में एक बीमार बच्ची को रखने का मामला सामने आया है। नारी निकेतन का स्टाफ बीमार बच्ची को अस्पताल लेकर गया, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं।थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने वीरवार देर रात अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 93 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

एसएचओ हरदेव सिंह ने कहा कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस उस शख्स को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है, जो बच्ची को रखकर गया था।

पुलिस को दिए बयान में 54 साल की राजविंदर कौर ने कहा कि वे नारी निकेतन में बतौर रेजिडेंस सुपरिंटेंडेंट व नर्सिंग के पद पर कार्यरत हैं। नारी निकेतन के बाहर एक पालना रखा है। जो लोग अपने का पालन नहीं कर सकते, वे उसमें बच्चे को छोड़ जाते हैं।

18 जून की रात 9:14 मिनट पर पालने की घंटी बजी तो स्टाफ मेंबर मुन्नी बच्ची को उठाकर ले आई। बच्ची की हालत ठीक नहीं थी। इसलिए तुरंत सीईओ नवीता जोशी को सूचना दी। नवीता जोशी ने तुरंत बच्ची को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया। डॉक्टरों ने बच्ची को चेक किया तो पता चला कि उसकी सांसें खत्म हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *