Breaking Newsजालंधरताजा खबरपंजाबराज्य समाचार

CM का किसानों को 11 रुपए का शगुन एलान मंजूर नहीं, क्या फिर रोड Block करेंगे किसान, पढ़ें पूरी खबर

Spread the love

-सीएम मान बोले- 392 रुपए रेट पंजाब में सबसे ज्यादा, किसान बोले सबसे बाद भी आप ही ने दिया

-किसान बोले- शगुन 21 और 51 रुपए का भी होता है, सीएम ने धोखा किया, 24 की बैठक में 28 नवंबर को एलान का वादा किया था

जालंधर। मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर गन्ने के बढ़ाए रेट का ऐलान के बाद किसानों ने नाराजगी जताई है। इसके विरोध में जालंधर में किसान जत्थेबंदियों ने बैठक की और शनिवार को 32 किसान जत्थेबंदियां वादे के मुताबिक ऐलान ना होने पर बैठक के बाद नए संघर्ष की रूपरेखा तय करेगी और हो सकता है किसान फिर से सड़कों पर उतर आए। किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ 24 नवंबर को ही बैठक के बाद उन्होंने रेलवे ट्रैक और हाईवे से धरना हटा लिया था। पर मुख्यमंत्री ने शगुन के नाम पर सिर्फ 11 रुपए बढ़ाए, शगुन 21 और 51 का भी होता है। पिछली बार जब किसानों ने संघर्ष किया था तब तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 50 रुपए रेट बढ़ाए थे। 4 दिन के धरने से किसानों का नुकसान हुआ, लोगों को भी परेशानियां का सामना करना पड़ा और बढ़े सिर्फ 11 रुपए, जो हमें मंजूर नहीं। पंजाब की शुगर मिलें देशभर में सबसे बाद शुरू हो रही है जिससे किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है। 28 को नया रेट मुख्यमंत्री ने ऐलान करने का वादा किया था लेकिन आज सिर्फ खानापूर्ति की गई। 32 जत्थेबंदियां बैठक में शामिल हो रही हैं अगर शुक्रवार को गुरदासपुर में बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद ₹400 से अधिक के गन्ने का रेट और शुगर मिलें चालू करने का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ तो किसान फिर से संघर्ष के लिए तैयार है। 350 से अधिक किसानों पर रेलवे ट्रैक रोकने को लेकर दर्ज हुआ पर्चा सरकारों की नाकामियों का नतीजा है इन्हें रद्द करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *