Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाब

डीड राइटर के बेटे के साथ कार पार्किंग विवाद में नशे में धुत DSP ने चलाई गोलियां, बस्ती इब्राहिम खां में ग्रामीणों ने हथियार छीन कर पीटा

Spread the love

पीएपी में तैनात है DSP, घटना के वक्त मौजूद था गांव का सरपंच, गाड़ी से बरामद हुई शराब की बोतल

जालंधर। महानगर जालंधर के बस्ती इब्राहिम खां शराब के नशे में धुत एक DSP ने कार पार्किंग विवाद में गुस्से में गोलियां चला दी। गांव वालों ने आरोप लगाया कि DSP ने दो गोलियां हवा में और दो गोलियां सीधी फायर कीं। फायरिंग करने वाला डीएसपी फिलहाल जालंधर पीएपी में तैनात है। घटना शनिवार देर रात की है, सूचना मिलते ही थाना मकसूदा की चौकी मंड पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंच गई थी। देर रात डीएसपी करतारपुर बलबीर सिंह की देखरेख में उक्त डीएसपी को हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि किसी भी पुलिस अधिकारी ने नहीं की है। मकसूदा के मंड स्थित गांव बस्ती इब्राहीम खां के रहने वाले गुरजोत सिंह ने बताया कि सरपंच भूपिंदर सिंह गिल के पास शनिवार देर रात पीएपी में तैनात डीएसपी दलबीर सिंह आए हुए थे। दोनों गांव की एक पार्किंग के गेट के बाहर अपनी कार खड़ी कर शराब पी रहे थे।

गुरजोत ने बताया कि वह अपनी कार खड़ी करने के लिए उक्त पार्किंग में गए थे। जब उसने कार साइड में करने को कहा तो इतने में डीएसपी तिलमिला उठे। इस पर डीएसपी ने मौके पर जमकर गाली-गलौज की। जब विरोध किया गया तो उक्त डीएसपी ने अपना लाइसेंसी वेपन निकाल लिया। आरोप है कि डीएसपी ने पीड़ित पर दो सीधे फायर किए, मगर वह किसी तरह बच गया। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता जालंधर में बतौर डीड राइटर काम करते हैं। वेपन लहराते का वीडियो आया सामनेगोली चलाने के लिए डीएसपी कई बार आगे बढ़ा। फायरिंग होने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई थी। क्योंकि देर रात हुई फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया था। क्राइम सीन पर तुरंत भारी मात्रा में गांव वाले इकट्ठा हो गए थे। जिन्होंने मौके पर कई वीडियो भी बनाए। पुलिस ने देर रात केस में आर्मी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

7.6 फुट का Punjab पुलिस का पूर्व कांस्टेबल Arrest, Know more…https://punjabhotmail.com/7-6-feet-former-punjab-police-constable-arrested-know-more/

घटनास्थल पर लोगों को मिले दो खोल

घटना के बाद मौके से गांव का सरपंच भाग निकला था। क्योंकि ग्रामीणों को गोलियां चलने की बात पता लगने के बाद से काफी नाराज थे। क्राइम सीन पर लोगों ने DSP की लाल बत्ती वाली गाड़ी को भी रोक लिया था, जिसमें पुलिस और VIP का स्टिकर लगा हुआ था। गुरजोत ने बताया कि फायरिंग के बाद क्राइम सीन से उन्हें दो चले हुए खोल मिले थे। जिसे उसने पुलिस के हवाले कर दिया है। गुरजोत ने बताया कि डीएसपी को सिर्फ गांव में रौव दिखाने के लिए ही बुलाया गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने डीएसपी का वेपन कब्जे में लेने के बाद उसकी जमकर धुनाई भी की। जिसके बाद डीएसपी की कार की तलाशी लेने पर उसमें से उन्होंने शराब की बोतल भी बरामद की। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि वारदात में यूज किया गया वेपन सर्विस वेपन था या कोई और। आज इसे लेकर पुलिस पीएपी के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भी रिपोर्ट बनाकर भेजेगी। अगर उक्त रिपोर्ट पर कार्रवाई होती है तो डीएसपी को सस्पेंड किया जा सकता है। https://jalandharcity.punjabpolice.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *