Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरतरनतारनपंजाबराज्य समाचार

7.6 फुट का Punjab पुलिस का पूर्व कांस्टेबल Arrest, Know more…

Spread the love

अमेरिका गाट टैलेंट में भी आया था नजर, Punjab में कर रहा था गलत काम

तरनतारन/जालंधर। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने Punjab पुलिस में 7.6 फुट के कॉन्‍स्टेबल रहे जगदीप सिंह को तरनतारन से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है। अपने कद काठ से जाने जाते जगदीप सिंह इंडिया गॉट टैलेंट शो में भी नजर आ चुका हैं। कुछ महीने पहले ही उसने पारिवारिक कार्य का हवाला देकर Punjab पुलिस में कांस्टेबल के पद से इस्तीफा दे दिया था।

दो साथियों को भी किया गिरफ्तार

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने जगदीप सिंह के साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाना है। जिसके बाद इनका रिमांड लेकर इनसे पूछताछ की जाएगी। आरोपी अपनी गाड़ी पर Punjab पुलिस का स्टीकर भी लगाकर घूमता था फिलहाल स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

*फिरौती के पैसे न देने पर बस स्टैंड के पास Travel agent चली 3 गोलियां* https://punjabhotmail.com/travel-agent-fired-3-bullets-near-bus-stand-for-not-paying-ransom-money/

जानकारी के अनुसार स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी हेरोइन का धंधा कर रहा है। इसी के आधार पर सैल ने तरनतारन में गुप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के साथ उसके दो अन्य साथी भी थे। टीम ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पता चला है कि आरोपी जगदीप सिंह कुछ दिनों में अमेरिका भी जाने वाला था। उल्लेखनीय है कि जगदीप सिंह अपने कद काठ के कारण काफी चर्चा में रहता था।

https://www.punjabpolice.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *