फिरौती के पैसे न देने पर बस स्टैंड के पास Travel agent चली 3 गोलियां
डेल्टा चैंबर बिल्डिंग में खड़ी थी गाड़ी, दो गोली पीछे के कांच में लगी, Travel agent से 5 करोड़ की मांगी गई थी फिरौती
जालंधर। महानगर जालंधर में एक Travel agent पर मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात युवकों ने गोलियां चला दी। गली बस स्टैंड के पास डेल्टा पार्किंग में चला कर युवक मौक़े से फ़रार हो गए है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के पास डैलटा चैंबर बिल्डिंग के बाहर पार्किंग में एक ट्रैवल एजेंट गाड़ी निकाल रहा था कि अचानक युवकों ने आकर उनकी कार पर पाँच गोलियाँ चला दी।
घटना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुँची है जिन्होंने गोलियों के पाँच खोल बरामद किए है। जिस व्यक्ति पर गोलियाँ चली है उसका नाम इंद्रजीत बताया जा रहा है। हालाँकि सूत्र से भी बताते हवा कि ट्रैवल एजेंट से फ़िरौती माँगी गई थी जो ना देने पर ये वारदात हुई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, सूत्रों की माने तो ट्रैवल एजेंट से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी।
वहीं गोलियां चलने के मामले गाड़ी मालिक इंद्रजीत निवासी माडल टाउन का बयान सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि उनका रिक्की ट्रैवल एजेंट का काम है और गोलियां चलने के दौरान वह दफ्तर में बैठे हुए थे। पीड़ित का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। वहीं दूसरी ओर गोलियां चलने की सूचना मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई।