Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

Jalandhar News: OMA की अच्छी पहल, एल्डिको रेजिडेंट्स Group के सहयोग से एल्डिको ग्रीन्स नकोदर रोड पर में किया पौधरोपण, वातावरण बचाने का दिया संदेश दिया

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। एल्डिको रेजिडेंट्स ग्रुप के सहयोग से एल्डिको ग्रीन्स नकोदर रोड जालंधर में पेड़ लगाने के लिए अमरजोत सिंह और राजकरण सिंह की अध्यक्षता में ओल्ड मोंटगोमेरियन एसोसिएशन OMA के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण की पहल की गई थी।

OMA और एल्डिको रेजिडेंट्स Group के पदाधिकारी पौधारोपण करते हुए।

जिसके बाद ओएमए की एक टीम का एल्डिको रेजिडेंट्स ग्रुप के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने अन्य समूह अधिकारियों और रेजिडेंट्स के साथ स्वागत किया और पौधारोपण कर लोगों से पर्यावरण को स्वच्छ बचाने के लिए पेड़ लगाने की अपील की।

इस दौरान पूरी टीम अजय स्याल, दीपक, वनीत अग्रवाल, मदन लाल, सुखविंदर सिंह, मनराज सिंह, निर्मल सिंह, कुणाल मेहता, गुप्ता, अनूप मिगलानी,लखनपाल,अनमोल, राज कुमार, विजय, हरमनजोत सिंह , पदुमन वैद उपस्थित थे। इस दौरान खास तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खी का खास धन्यवाद किया गया जिसकी बदौलत यह अभियान शुरू किया जा सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *