Good news: मां बनी Jalandhar की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा, नन्ही परी को दिया जन्म
द कपिल शर्मा शो फेम पति संकेत भोसले ने शेयर किया वीडियो, एपीजे कॉलेज Jalandhar से की थी पढ़ाई
जालंधर। द कपिल शर्मा शो फेम कॉमेडियन Jalandhar की रहने वाली सुगंधा मिश्रा 35 साल की उम्र में मां बन गई हैं। उन्होंने एक नन्ही परी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा के पति संकेत भोसले ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है। बता दें कि सुगंधा ने अक्टूबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। शादी के ढाई साल बाद दोनों पहली बार माता-पिता बने हैं। हालांकि, कपल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बच्ची का चेहरा नहीं दिखाया गया है।सुगंधा के पति संकेत भोसले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल में पत्नी के साथ शूट किया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि वह पिता बन गए हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये कपल अपनी बेटी के जन्म से काफी खुश है। सुगंधा मिश्रा की कॉमेडी और सिंगिंग शानदार है। वह मूल रूप से जालंधर की रहने वाली हैं। जालंधर के एपीजे कॉलेज से उन्होंने अपनी पढ़ाई की है।
यहां देखें वीडियो… https://www.instagram.com/drrrsanket?igshid=YzAwZjE1ZTI0Zg==
कई सेलिब्रिटीज ने कपल को दी बधाई
वीडियो को शेयर करते हुए संकेत ने कैप्शन में लिखा, “ब्रह्मांड ने हमें सबसे खूबसूरत चमत्कार का आशीर्वाद दिया है, जो हमारे प्यार का प्रतीक है। हमें एक प्यारी सी बच्ची का आशीर्वाद मिला है। आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें।” इस जेस्चर पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी बधाई दे रहे हैं। सुगंधा मिश्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह द कपिल शर्मा शो और डांसिंग शो डांस प्लस में नजर आ चुकी हैं।