Breaking News:
Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Breaking news : दिन-दहाड़े ग्राहकों के सामने Jalandhar सिटी के मशहूर इंपीरियल मेडिकल हॉल में घुसकर लूट, दो हथियारबंद लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

Spread the love

48 हजार नकदी लेकर फरार हुए लुटेरों ने Jalandhar पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर Jalandhar के सबसे व्यस्ततम चौक में स्थित मशहूर दवा की दुकान इंपीरियल मेडिकल हॉल से दो लुटेरों ने दिनदहाड़े तेजधार हथियार दिखाकर हजारों रुपये लूट लिए। सूत्रों की मानें तो घटना के वक्त दुकान के अंदर ग्राहक भी मौजूद थे। मोटरसाइकिल पर आए दो आरोपियों ने दुकान में घुसकर पहले काउंटर पर हमला किया और फिर कैश लूटकर फरार हो गए।

इंपीरियल मेडिकल हाल में जांच करने पहुंची Jalandhar पुलिस।

घटना के वक्त एक लुटेरे के हाथ में धारदार हथियार था और दूसरे के हाथ में हथियार जैसी कोई चीज थी। यह घटना बाद दोपहर में हुई। घटना के वक्त दुकान के अंदर कई कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थे। आरोपी दुकान के अंदर कैश बॉक्स से करीब 48 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। दुकान मालिक जीवेश ने लूट के बारे में बताया कि अंदर घुसते ही लुटेरों ने उसे धमकाया कि गोली चला देंगे अगर कुछ कहा तो। जिससे वह डर गया और लुटेरे कैश बॉक्स में पड़े सारे पैसे लेकर फरार हो गए।

बता दें कि लूटपाट करने के लिए आरोपी बाइक पर आए थे। थाना डिवीजन नंबर-4 के एसएचओ हरवेद सिंह ने लूट की पुष्टि की है। घटना की सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। दुकानदार के अनुसार दुकान के अंदर लगा सीसीटीवी खराब था, जिस कारण उक्त घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो सकी। पुलिस अब आसपास के इलाकों के सीसीटीवी खंगाल रही है। दोनों आरोपी कुर्ता पहने हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *