Breaking News:
Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरनई दिल्लीपंजाबफीचर्सराज्य समाचारस्वास्थ्य समाचार

रोबोटिक सर्जरी का पर्याय बने ऑर्थोनोवा हॉस्पिटल Jalandhar को EXCELLENCE अवार्ड से नवाजा, डॉ. हरप्रीत सिंह को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया सम्मान

Spread the love

पंजाब हॉटमेल जालंधर। रोबोटिक सर्जरी के लिए मशहूर और देश-विदेश में सेहत के क्षेत्र में बेहतर योगदान दे रहे नार्थ इंडिया के सबसे प्रसिद्ध ऑर्थोनोवा हॉस्पिटल Jalandhar को excellence अवार्ड से नवाजा गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हॉस्पिटल के मालिक डॉ. हरप्रीत सिंह को खुद इस अवार्ड से नवाजा है। डॉ. हरप्रीत सिंह ने इस अवार्ड के लिए केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद किया है।

आपको बता दें कि ऑर्थोनोवा अस्पताल Robotic तरीके से घुटने बदलने का जालंधर का एक मात्र अस्पताल है। यहां पर आपरेशन की सक्सेस रेट बाकी अस्पतालों से ज्यादा है और इंफेक्शन का खतरा एक प्रतिशत भी नहीं है। यही वजह है कि सबसे ज्यादा घुटने इसी अस्पताल में बदले जाते हैं। इसी को देखते हुए ऑर्थोनोवा को excellence अवार्ड दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *