Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचार

Punjab Police on Duty : ऐसी हरकतें करते विधायक ने पकड़ लिया पतारा थाने का स्टाफ, बिन बुलाए रिसॉर्ट में पार्टी पी रहे थे शराब

Spread the love

लोगों ने हंगामा कर Punjab Police के ASI का फोन छीना; विधायक ने एसएसपी को बताई करतूत, लोग बोले- शराब के नशे में धक्के मारे

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। बिन बुलाए पार्टी में घुसकर Punjab Police के मुलाजिमों को दारू पीकर ड्रामा करना महंगा पड़ गया। रिजॉर्ट में पार्टी में शराब पी रहे पतारा थाने के पांच मुलाजिमों की बदतमीजी के बाद लोगों ने हंगामा कर ASI का फोन छीन लिया। सभी मुलाजिम रैपिड फोर्स की गाड़ी में रिसॉर्ट पहुंचे थे। मामला शनिवार देर रात का है इस दौरान होशियारपुर रोड पर स्थित रिसॉर्ट में मौजूद AAP MLA रमन अरोड़ा ने मुलाजिमों को खुद शराब पीते हुए पकड़ लिया। हालांकि उन्हें वहां पहुंचने का निमंत्रण नहीं दिया गया था, लेकिन फिर भी मुलाजिम अंदर घुस आए।

जब लोगों ने हंगामा किया तो मुलाजिमों को लेकर पहुंचा एएसआई बातें बनाने लगा। शराब पीने वाला मुलाजिम ग्रामीण पुलिस के पतारा थाने में तैनात ASI केवल सिंह था। आप विधायक रमन अरोड़ा ने पूछा तो एएसआई केवल सिंह ने कहा कि वह और उसके चार साथी उक्त रिसॉर्ट में सुरक्षा के लिए आए थे। लोगों ने कहा कि एएसआई ने शराब के नशे में धक्के मार रहा था जिसके बाद उसका फोन छीन लिया। मिन्नतें करने के बाद भी लोगों ने नशे में होने का आरोप लगा ASI को फोन नहीं दिया। जब MLA ने पूछा तो एएसआई ने दो बार बयान बदला।

पहले बोला- हमें आदेश मिला था कि विधायक रमन अरोड़ा को उक्त कार्यक्रम में आना है, इसलिए हम सुरक्षा देने आए हैं। इस पर विधायक और उनके लोगों ने कहा- मेरे पास अपनी निजी सुरक्षा है और अगर मुझे सुरक्षा देनी ही थी तो बाहर बैठते न कि अंदर घुसकर शराब पीते, इसका कोई मतलब नहीं था। जब दूसरे कर्मचारी से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह पुलिस लाइन से आया है। जिसके बाद एएसआई ने फिर कहा- हमें सूचना मिली थी कि यह कार्यक्रम शिवसेना के किसी नेता का है, इसलिए हम यहां आए हैं।

MLA ने मौके से SSP को किया किया फोन, बोले- आपके मुलाजिम यहां बिन बुलाए शराब पी रहे, कार्रवाई के लिए कहा

AAP MLA विधायक रमन अरोड़ा ASI और उसके साथियों की बदतमीजी के लिए तुरंत SSP अंकुर गुप्ता से बात की और उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया। विधायक ने एसएसपी गुप्ता से कहा- आपके पांच मुलाजिम बिना बुलाए रिसॉर्ट में आए हैं और शराब पी रहे हैं। उक्त मुलाजिमों ने परिवार के साथ बदसलूकी की और जिनका कार्यक्रम था, उन्हें धक्का दिया गया। सभी शराब के नशे में हैं।

जिसके बाद एसएसपी ने तुरंत पतारा थाना प्रभारी को मौके पर भेजा और मामले में उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए। वहीं पतारा थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने कहा कि मुलाजिम सरकारी ड्यूटी के लिए वहां गए थे। उन्हें सूचना थी कि शिवसेना नेता उक्त स्थान पर आ रहे हैं, हमें यह इनपुट मिला था। मुलाजिमों के संबंध में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। इसलिए अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *