Big Breking : एक झटके में खत्म हो गई पूरी Family… मां वैष्णो देवी के दर्शन कर आई-10 लौट रहे थे, इनोवा ने पीछे से मारी टक्कर, यहां का रहने वाला है परिवार
Family ने 59 साल के बुजुर्ग सहित 11 साल की मासूम को खोया, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवाए
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। देहात के थाना मकसूदां के अधीन आते गांव राववाली के पास रायपुर रसूलपुर अड्डे पर तड़के 5.30 बजे माता वैष्णो देवी से माथा टेक आई-10 ग्रांड में लौट रही Family को इनोवा ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बच्चे सहित 4 व्यक्तियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर दौरान गाड़ी आई-10 और इनोवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची थाना मकसूदां की पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मृतकों की पहचान गानू (59), 33 वर्षीय लोकेश कुमार, 26 वर्षीय अनीशा और 11 महीने की बच्ची निहारिका के रूप में हुई है। सभी महाराष्ट्र के अमरावती जिले के सुरामऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं और माता वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे कि पीछे से आ रही इनोवा गाड़ी ने टक्कर मार दी और कर नियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। हादसा रायपुर रसूलपुर अड्डा थाना मकसूदां के एरिया में हुआ है। पुलिस ने इनोवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के परिवार से संपर्क कर रहे हैं।