Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचारलुधियाना

Fraud in Jalandhar : जगरांवा से आए दंपति धरने पर बैठे, बोले- Indo World इमीग्रेशन ने वीजा नहीं लगवाया… पैसे वापस मांगे तो मारपीट की, पुलिस ने आकर बचाया

Spread the love

5 लोगों से न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर डेढ़-डेढ़ लाख का Fraud, पुलिस को शिकायत, दंपति बोला- पैसे लेकर जाएंगे या यहीं मर जायेंगे

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर में Fraud का बाजार चरम पर है। सोमवार को एक और ट्रैवल एजेंट Indo World पर लोगों में ठगी के आरोप लगाए तो हंगामा हो गया और बात झड़प तक पहुंच गई। वहीं महिला प्रभदीप कौर ने बताया कि वह पैसे लेने के लिए सुबह उक्त ट्रैवल एजेंट के दफ्तर में आए थे। जहां ट्रैवल एजेंट के कर्मियों ने मारपीट की। जिसके बाद वह जान बचाकर दफ्तर के बाहर आ गए। पीड़ितों ने दफ्तर के बाहर धरना लगा दिया है।

उनका कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस उन्हें बाहर निकालने के बाद चली गई।पीड़िता का आरोप है कि रितिश नामक व्यक्ति ने न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। उनका आरोप है कि यह यहां पर मालिक बना हुआ है और कई लोगों से पैसे लेकर ठगी मार चुका है। उन्होंने कहा कि 6 माह हो गए है कि वह दफ्तर के चक्कर लगा रहे है। वह जगरावा से आए हैं उनके साथ कुल पांच लोगों ने न्यूजीलैंड जाने के लिए डेढ़ डेढ़ लाख रुपए दिए थे, बाकी लोग मारपीट के बाद घर चले गए लेकिन उनकी तो सारी कमाई लुट गई। वह या तो पैसे लेकर जाएंगे या बच्चों सहित यहीं पर जान दे देंगे।

वहीं एक अन्य व्यक्ति ने भी वहां पर ट्रैवल एजेंट पर मारपीट के आरोप लगाए है। दोनों पार्टियों का कहना है कि उन्होंने विदेश जाने के लिए उक्त ट्रैवल एजेंट का एक विज्ञापन देखा था। जिसके बाद वह उन्होंने विदेश जाने के लिए उक्त ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया था। उनका आरोप है कि ना तो उन्हें विदेश भेजा गया है और ना ही उनके पैसे वापिस किए जा रहे है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाए है कि ट्रैवल एजेंट और उनके कर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है। जिसके बाद वह ट्रैवल एजेंट के दफ्तर के बाहर धरना लगाकर बैठ गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *