Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरताजा खबरनई दिल्लीपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलोकसभा इलेक्शन-2024

Political Breaking : जालंधर में सियासी उठापटक… पहले प्रदीप खुल्लर आप में गए तो BJP ने कांग्रेस-आप के 23 नेता किए शामिल; MLA राणा गुरजीत का भतीजा भी शामिल

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर की राजनीति में सियासी उठा पटक चल रही है पहले प्रदीप खुल्लर आप में गए तो BJP ने कांग्रेस-आप के 23 नेता शामिल करा लिए। लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और आप पार्टी को सुशील रिंकू ने झटका दिया है। सोमवार को सुशील रिंकू की मौजूदगी में कांग्रेस के 3 पूर्व पार्षद नीरज जैन, लखबीर बाजवा, और अनमोल ग्रोवर ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया।

कपूरथला के कांग्रेस के विधायक राणा गुरजीत सिंह के सगे भतीजे राणा हरदीप सहित 23 नेता भाजपा में शामिल हुए है। तीनों नेता आज भाजपा पार्टी में शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों नेताओं और उनके परिवारों का शहर में अच्छा रसूख है। वहीं इन नेताओं के साथ-साथ हिंदू नेता सुभाष गोरिया ने आप आदमी पार्टी को झटका देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया। हिंदू नेता सुभाष गोरिया साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं।

भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री विजय संपला (पूर्व पंजाब प्रधान) के करीबी प्रदीप खुल्लर BJP छोड़ AAP में शामिल होकर भाजपा को बड़ा झटका दिया है। दरअसल खुल्लर की वेस्ट हलके में काफी पकड़ है, जिससे आम आदमी पार्टी और मजबूत हो गई है। प्रदीप खुल्लर को सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर खुद सीएम भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *