Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाब

Welcome To SCUZO Jalandhar : अर्बन एस्टेट फेज-2 में खुला FIGARO’S PIZZA… Mexican Fiesta, पंजाबी Delight Pizza सहित अन्य डिश… स्वाद लाजवाब-एक बार खाएंगे तो बार-बार आएंगे… देखें और पढ़ें

Spread the love

SCUZO आइस ‘ओ’ मैजिक ने जालंधर में पहला और देश का 28 वां लाइव पॉप्सिकल आउटलेट का किया शुभारंभ

जालंधर। लाइव पॉप्सिकल कॉन्सेप्ट और डेज़र्ट कैफे लाने वाले देश के जानेमाने ब्रांड SCUZO आइस ‘ओ’ मैजिक ने जालंधर में अपना नयो आउटलेट का शुभारंभ किया है। यहां मिलने वाले लाइव पॉप्सिकल और अन्य डेजर्ट का लजीज स्वाद आपको अपने बचपन की यादों में खोने को मजबूर कर सकता है। इस आउटलेट की खास बात ये है कि यहां हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखा जाता है और यही वजह है कि इनके डेजर्ट में शुगर का बहुत कम इस्तेमाल किया जाता है। जालंधर में पहले स्टोर के खुलने के मौके पर स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक के फाउंडर गगन आनंद ने कहा, ‘नैचुरल प्रोडक्ट्स से बने बेहतरीन फ्रोजन डेज़र्ट बनाने का जुनून ही हमें हर दिन आगे बढ़ाता है।

यह हमारे पिछले किये गए बेहतर कार्य की सफलता के बाद एक यादगार अवसर है। उन्होंने आगे कहा कि इस नए उद्यम के साथ हमारा लक्ष्य ग्राहकों को एक खास अनुभव देना है, जिसमें हमारा लाइव पॉप्सिकल कॉन्सेप्ट और कई तरह के टेस्टी डेजर्ट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 100 प्रतिशत नेचुरल इनग्रेडिएंट के इस्तेमाल और पर्यावरण के अनुकूल तरीकों को अपनाने के हमारे प्रयास इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि हमारे प्रोडक्ट टेस्टी होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी बेहतर हों।

न्यू विजऩ बिजनेस टीम प्राइवेट लिमिटेड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और ट्राइसिटी के मास्टर फ्रैंचाइज़ पार्टनर गुरदर्शन सिंह और नवदीप कुमार भुट्टा ने इस सहयोग पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक के साथ इस रोमांचक सफर की शुरुआत पाकर हम बेहद खुश हैं। यह सपोर्ट जालंधर के शानदार समुदाय के साथ हमारे मजेदार पॉप्सिकल कॉन्सेप्ट और टेस्टी डेजर्ट कैफे का आनंद साझा करने का एक शानदार अवसर है। हमारा उद्देश्य सिर्फ स्वादिष्ट अनुभव देना ही नहीं है, बल्कि खासकर युवा पीढ़ी के लिए खुशहाली और समग्र विकास को बढ़ावा देना भी है।

हम जालंधर के लोगों को अपने बेहतरीन उत्पादों के साथ खुश करने के लिए उत्सुक हैं और हमें पूरा विश्वास है कि जल्द ही हमारा स्कूज़ो आइस ‘ओ’मैजिक आउटलेट परिवारों, दोस्तों और मीठा पसंद करने वालों के लिए एक पसंदीदा जगह बन जाएगा। केवल बेहतर, सबसे फ्रेश और सबसे हेल्दी इनग्रेडिएंट का ही इस्तेमाल करने की हमारी पूरी कोशिश है। इसी वजह से हम एक ऐसी जगह बनाना चाहते हैं जहां लोग आराम से और खुले वातावरण में अपने पसंदीदा स्वाद का मज़ा ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *