BJP PunjabBreaking NewsCentral GovernmentChandigarhCityDelhiFeaturedGovernmentIndiaInternationalJalandharPoliticsPositive NewsReligiousजालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियाना

PM मोदी के पंजाब दौरे पर बड़ा कन्फ्यूजन: BJP नेताओं के अलग-अलग दावे, 1 या 2 फरवरी को आएंगे प्रधानमंत्री?

Spread the love

#Hashtags#PMModiPunjabVisit #BJPConfusion #PunjabPolitics #JalandharNews #DeraSachkhandBallan #ModiInPunjab #AAPvsBJP #BreakingNews

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पंजाब दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के भीतर ही भ्रम की स्थिति सामने आ गई है। एक ओर दिल्ली सरकार के मंत्री व भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने चंडीगढ़ में बयान देते हुए कहा कि PM मोदी 2 फरवरी को पंजाब आएंगे।

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री 1 फरवरी को शाम करीब 4 बजे जालंधर पहुंचेंगे।

बिट्टू के अनुसार, PM मोदी डेरा सचखंड बल्लां जाकर श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर माथा टेकेंगे और इसी दिन लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन भी करेंगे।

जालंधर से भाजपा नेता केडी भंडारी ने भी कहा है कि पार्टी 1 फरवरी को ही प्रधानमंत्री के दौरे को मानकर तैयारियां कर रही है।

डेरा बल्लां से PM का विशेष जुड़ाव, सिरसा का AAP सरकार पर हमला

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डेरा सचखंड बल्लां से गहरा भावनात्मक रिश्ता है, इसी कारण वह वहां विशेष रूप से पहुंचकर संत निरंजन दास से आशीर्वाद लेंगे।

सिरसा ने इस दौरान आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है। दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं, छीना-झपटी और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और आम लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे।

उन्होंने कहा कि पूरा पंजाब प्रधानमंत्री मोदी के आगमन का इंतजार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *