गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में बड़ा आतंकी अलर्ट: सरहिंद में रेलवे लाइन पर जोरदार धमाका, सूत्र-RDX इस्तेमाल हुआ पर पुष्टि नहीं! पढ़ें
#PunjabBlast #SirhindExplosion #RepublicDayAlert #RailwayLineAttack #FatehgarhSahib #SecurityHighAlert #BreakingNews #PunjabPolice #IndianRailways #RDX #Punjab #PunjabNews #Train #Railways
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/फतेहगढ़ साहिब। गणतंत्र दिवस से ठीक 48 घंटे पहले पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को सीधी चुनौती देने वाली एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज घटना सामने आई है। फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद क्षेत्र में रेलवे लाइन पर हुए भीषण धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

इस धमाके में एक मालगाड़ी का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि इंजन चालक घायल हो गया। सूत्रों के मुताबिक धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसमें RDX जैसे हाई-इंटेंसिटी विस्फोटक के इस्तेमाल का संदेह जताया जा रहा है।

यह खौफनाक घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे खानपुर फाटकों के पास उस समय हुई, जब एक मालगाड़ी नई बिछाई गई विशेष फ्रेट रेलवे लाइन से गुजर रही थी। जैसे ही इंजन ट्रैक के संवेदनशील हिस्से पर पहुंचा, अचानक जबरदस्त धमाका हुआ।

विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रेलवे ट्रैक का करीब तीन से चार फीट हिस्सा पूरी तरह उड़ गया, जिससे रेल संचालन को भारी नुकसान पहुंचा।
धमाके में घायल हुए इंजन चालक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने धमाके की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच आतंकी साजिश, विस्फोटक सामग्री और सुरक्षा चूक सहित कई एंगल से की जा रही है।
गणतंत्र दिवस से पहले हुई इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है और राज्यभर में चौकसी बढ़ा दी गई है।
