Suicide in Jalandhar: कर्ज से परेशान 2 बच्चों की मां ने लगाया फंदा
40 वर्षीय महिला की घर में फंदे पर लटकी मिली, नहीं मिला कोई Suicide नोट
जालंधर। Punjab के जालंधर कैंट आर्मी ऐनक्लेव फेस-1 में कर्ज से परेशान 2 बच्चों की मां ने मंगलवार को पंखे से फंदा लगाकर Suicide कर लिया। मृतका की पहचान 40 वर्षीय परमजीत कौर के रूप में हुई है। वह कर्ज को लेकर परेशान थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया। वहीं, मृतका के परिवार ने किसी पर कोई शक नहीं जताने के बाद पुलिस ने पुलिस ने 174 की कार्रवाई की है।
Murder in Jalandhar: 18 वर्षीय लड़की की हत्या कर शव जलाया https://punjabhotmail.com/murder-in-jalandhar-18-year-old-girl-murdered-and-body-burnt/
होशियारपुर के गांव मेहटीआणा निवासी राज रानी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की 17 साल पहले जालंधर कैंट के अमित कुमार के साथ शादी हुई थी। जिसके से उसे दो बच्चे थे, जिसमें एक की उम्र 15 और दूसरे की 10 साल थी। मामले की जांच कर रहे थाना सदर के प्रभारी भरत मसीह ने बताया कि परमजीत कौर ने अपने घर में ही फंदा लगाकर सुसाइड किया था। सबसे पहले मृतक का शव उसके परिवार ने देखा। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई थी। https://jalandharcity.punjabpolice.gov.in/
राज रानी ने पुलिस को बताया कि परमजीत कौर आम आदमी क्लिनिक में काम करती थी। वहीं, पति अमित कुमार गांव में ही एक क्लिनिक चलाता था। परमजीत कौर पिछले काफी समय से अपने कर्ज को लेकर परेशान रहती थी। इसके चलते उसने ये कदम उठाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस शव को परिवार को सौंप देगी। जिसके बाद मृतका का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस को घटनास्थल पर और पर किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। न ही परिवार द्वारा किसी पर कोई शक जताया गया है। इसके चलते पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की है। केस में सिर्फ एक डीडीआर रिपोर्ट दर्ज की गई है।