Murder in Jalandhar: 18 वर्षीय लड़की की हत्या कर शव जलाया
बोरी में डालकर खाली प्लाट में फेंका, कल स्कूल के बाद नहीं लौटी थी घर, एडीसीपी बोले- मर्डर के एंगल के जांच कर रहे
जालंधर। शहर के स्पोर्ट्स कॉलेज के पास से murder की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां 18 वर्षीय लड़की का अर्ध जला शव बोरे से बरामद हुआ है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार बस्ती बावा खेल थाने में गत दिवस 18 वर्षीय लड़की रागिनी के लापता होने की शिकात दर्ज करवाई गई थी लेकिन आज सुबह उसका शव खाली प्लाट से बरामद हुआ है। पिता किशोरी लाल और मां श्यामा ने बताया कि वह मंगलवार को सुबह काम पर चले गए थे और बेटी स्कूल गई थी लेकिन घर नहीं लौटी।
जालंधर पुलिस… https://jalandharcity.punjabpolice.gov.in/


बताया जा रहा है कि मृतका 10वीं कक्षा की विद्यार्थी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चे अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और इलाके को सील कर दिया गया है। उधर, पुलिस ने मामला गर्माता देख शव को दुकान में बंद कर शटर लगा दिया है। हालांकि उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के बारे अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। उधर, परिवार वालों का रो-रो कर हाल बेहाल है।
सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक Post, माहौल गर्माया https://punjabhotmail.com/objectionable-post-against-hindu-gods-and-goddesses-posted-on-social-media-atmosphere-heated-up/
