थाने में दिल्ली Girl का हंगामा: बोली – युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए रिलेशन
9 लाख हड़पे, दिल्ली Girl बोली- शादी डॉट-कॉम पर मुलाकात हुई, पुलिस कर रही जांच
जालंधर। महानगर जालंधर में देर रात थाना भार्गव कैंप के बाहर दिल्ली Girl ने जमकर हंगामा किया। युवती ने न्यू दयोल नगर के रहने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत पुलिस को दी तो थाने में उसकी सुनवाई नहीं हुई। जब युवती ने थाने में हंगामा किया तो पुलिस ने शिकायत ले ली।दिल्ली की युवती ने बातचीत में बताया कि जालंधर न्यू दयोल नगर के रहने वाले दुष्यंत नाम के युवक से शादी डॉट-कॉम के जरिए वह संपर्क में आयी थी। दोनों के बीच अच्छी बातचीत होने लगी और शादी करने की बात तय हो गई। इसके बाद युवती ने रिलेशनशिप के लिए हां कर दी। युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने जालंधर बुलाकर कई बार होटल ले गया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। मगर अब युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया है। जिसकी शिकायत युवती ने शिकायत थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी है। https://jalandharcity.punjabpolice.gov.in/
युवती बोली- काम शुरू करने की बात कह 9 लाख रुपए लिए
पीड़ित युवती ने बताया कि युवक जालंधर-लुधियाना हाईवे, परागपुर के पास स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में वैले पार्किंग का ठेका चलाता है। दुष्यंत ने कारोबार चलाने के नाम पर उससे थोड़े-थोड़े करके करीब 8 से 9 लाख रुपए ले लिए। उसने सारे पैसे ऑन लाइन दिए थे। जिसका सारा रिकॉर्ड उसके पास है। पीड़िता ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में दुष्यंत ने उससे ये रुपए लिए। मगर जब शादी की बारी आई तो मुकर गया। पीड़ित युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले दोनों एक निजी होटल में मिले थे। इस दौरान दुष्यंत ने उनके साथ मारपीट की थी। क्योंकि उसे पता चल गया था कि वो अन्य कई लड़कियों के साथ अफेयर में था। युवती ने बताया कि जब भी वह दुष्यंत से शादी की बात करने के लिए कहती थी तो युवक पिता बीमार होने का बहाना लगाता था।
Canada Fraud News: बरनाला के युवक ने लड़कियों से ठगे लाखों रुपए, शारीरिक संबंध बनाए, जालंधर में FIR दर्जhttps://punjabhotmail.com/fraud-news-barnala-youth-cheated-girls-of-lakhs-of-rupees-had-physical-relations/
पीड़िता ने बताया कि वह उसके परिवार को भी जानती थी और उनके साथ घूमने भी गई है। मगर अब उक्त युवक ने शादी से इनकार कर दिया है। पीड़िता ने बताया कि युवक के पास उसके अश्लील वीडियो हैं। अब पीड़िता ने पुलिस के इंसाफ की मांग की है। वह पिछले तीन दिन से जालंधर के थाना भार्गव कैंप में आ रही थी। मगर उसकी एक नहीं सुनी गई, जब युवती ने मंगलवार रात को हंगामा किया तो पुलिस उसकी शिकायत लेने को तैयार हुई। पुलिस ने केस दर्ज करने का आश्वासन भी दिया।