Jalandhar West में दूसरी वारदात: ऑटो में बैठी सवारियों को रिवाल्वर दिखाकर CASH लूटा
जालंधर। महानगर के वेस्ट इलाके से बड़ी खबर है जहां ऑटो में बैठी सवारियों को रोककर CASH लूट ले गए। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इससे पहले जालंधर वेस्ट में सुबह दिन चढ़ते ही बुजुर्ग व्यक्ति को रास्ते में 3 लुटेरों ने हथियार के दम पर लूट लिया था जो मामला अभी हल नहीं हुआ कि उसके बाद मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने जिनके पास रिवाल्वर थी। वह देयोल नगर के नज़दीक सवारियों से भरे आटो को रोककर उसमें बैठी सवारियों को को रिवाल्वर दिखा नक़दी लूट ली। https://jalandharcity.punjabpolice.gov.in/ आटो चालक राहुल निवासी माडल हाउस ने बताया कि लुटेरे तीन थे जिनके पास तेज़धार हथियार ओर रिवाल्वर थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
Snaching in Jalandhar: नकोदर माथा टेकने नकोदर जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति से सोने की चेन और CASH लूटा