सेवानिवृत्त फौजी के बेटे ने किया ऐसा काम, जालंधर पुलिस ने किया गिरफ्तार… पढ़ें पूरी खबर
PHM जालंधर। सीआईए स्टाफ जालंधर ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है। एसीपी इन्वेस्टिगेशन भूपिंदर सिंह और एसीपी-डिटेक्टिव परमजीत सिंह बताया कि सीआईए स्टाफ जालंधर के प्रभारी सुरिंदर कुमार ने पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए गश्त के संबंध में सब्जी मंडी मकसूदां जालंधर के पास मौजूद थे। तभी उन्हें 02 युवक मकसूदां चौक की तरफ से पैदल आते हुए दिखाई दिए। सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर वे संदिग्ध लिफाफा मोका से फेंककर खिसकने लगे। जिन्हें सीआईए स्टाफ टीम ने पकड़कर उनका नाम पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम हरमनदीप सिंह उर्फ रोहन पुत्र मनजीत सिंह वासी गांव चौहान जिला अमृतसर बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र जसवन्त सिंह वासी गांव बलियान माझपुर जिला अमृतसर बताया। जिनसे जालंधर आने के बारे में पूछा गया लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिस पर सीआईए स्टाफ की टीम ने उसके पास मौजूद लिफाफे की जांच की तो उसमें 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना डिवीजन नंबर 1 जालंधर में मुकदमा NDPS ACT दर्ज किया गया कर लिया। आरोपी हरमनदीप सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र 28 साल है। उसके पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं और वह गांव में घरेलू काम करते हैं। इसका दोषी नशा आदि है। पूछताछ में आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी ने बताया कि उसकी उम्र 24 साल है। आरोपी ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। आरोपी शादीशुदा है. आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और वे दोनों एक दूसरे को जानते हैं। दोशियान ने बताया कि वह अमृतसर में अपने परिचित के माध्यम से 2,000/- प्रति ग्राम की दर से जालंधर शहर में हेरोइन लाता था और इसे 2,500/- प्रति ग्राम की दर से आगे बेचता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत देश का 2 दिन का रिमांड लिया है।