काउंटर इंटेलिजेंस ने पकड़ा कुख्यात गैंगस्टर जस्सा, 6 हत्या के केसों में थी तलाश
Counter Intelligence caught notorious gangster Jassa, arrested, wanted in 6 murder cases
-जालंधर में मां-बेटी की हत्या की थी, विदेश में बैठे गैंगस्टर सोनू खत्री का है करीबी
जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने जालंधर में डबल मर्डर करने वाले और विदेश में बैठे गैंगस्टर सोनू खत्री के करीबी गैंगस्टर करन जीत सिंह उर्फ जस्सा को गिरफ्तार किया है। उससे काफी मात्रा में हथियार भी मिले हैं । डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी पुष्टि की है । पंजाब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है जस्सा कई संगीन अपराधों में शामिल है। जस्सा कुख्यात अपराधियों में से एक है । उसे पर हत्या के 6 केस दर्ज हैं जालंधर के गांव में उसने महिला और बेटी का डबल मर्डर किया था। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। हालांकि जालंधर में हत्या के बाद जाते समय वह केमरे में कैद हो गए थे । उस समय उसका साथी बाइक चला रहा था जबकि वह पीछे बैठा है। पुलिस 1 महीने से उसकी तलाश में थी।
