Rape in Jalandhar: 13 साल की नाबालिग हुई गर्भवती तो परिवार को पता चला… घर में घुसकर कई बार हुआ रेप, गुप्तांग पर गंभीर घाव, आरोपी Arrested
जालंधर। महानगर में एक बार फिर शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां जहां 13 वर्षीय नाबालिगा के गर्भवती होने पर पता चला कि उसके साथ घर में घुसकर कई बार Rape किया गया। घटना जालंधर में थाना बारादरी के एरिया की बताई जा रही है जहां एक व्यक्ति ने करीब 4 माह तक रेप किया। इस बारे में पीड़ित परिवार को तब पता चला जब बच्ची के पेट में दर्द शुरू हुआ। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि उक्त 13 वर्षीय बच्ची गर्भवती थी। इस मामले में थाना नवी बारादरी की पुलिस ने घर में घुसकर रेप करने और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जल्द पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
Rape का पता चला तो टूटा ग्वालियर (मध्यप्रदेश) का रहने वाला पीड़ित परिवार… मजदूरी कर चला रहे घर
मध्य-प्रदेश ग्वालियर के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जालंधर के रेलवे क्वार्टरों के पास पिछले काफी समय से रह रहा था। जालंधर में वह बातौर मोची काम करता था। जालंधर में साल 2010 में उसकी शादी हुई थी। अगले साल उनके घर में बेटी पैदा हुई। उसके अगले ही साल उसकी पत्नी की किन्हीं कारणों से मौत हो गई थी। पेट में एकदम से दर्द होने लगा पिता ने बताया कि पहले वह करतारपुर में मोची का काम करता था। कुछ माह पहले वह जालंधर आ गया था। जालंधर से संत नगर रोड पर वह किराए पर रहता था। इस दौरान वह अपने काम पर चला जाता था और बच्ची घर पर अकेली होती थी। बीते दिन बेटी के पेट में एकदम से दर्द होने लगा। मगर पहले तो ध्यान नहीं दिया गया।
धमकी देकर बनता था शारीरिक संबंध
14 अप्रैल को वह अपनी बेटी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल जालंधर लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि बच्चे के प्राइवेट पार्ट्स पर जख़्मी थे और वह गर्भवती हो चुकी थी। जिसके बाद पिता ने किसी तरह बच्ची को बहला कर पूछा तो उसने बताया कि उनके क्वार्टर के साथ रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।आरोपी घर के अंदर घुसकर ये हरकत करता था। साथ ही आरोपी धमकियां देता था कि अगर उक्त बात उसने किसी से बताई तो वह पिता और उसे दोनों को नुकसान पहुंचाएगा। यही धमकियां देकर आरोपी ने बच्ची के साथ करीब 3 माह में कई बार रेप किया।मेडिकल करवाने पर खुलासाजिसके चलते बच्ची ने उक्त बात किसी से नहीं बताई। जिसके बाद बच्ची का मेडिकल करवाया गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी पाए गए चरन दास उर्फ सन्नी बाबा निवासी ब्यास, अमृतसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ADCP बोले- आरोपी गिरफ्तार, जल्द रिमांड पर लेंगे
एडीसीपी गुरप्रताप सिंह सहोता ने बताया कि मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ शुरू की जाएगी। जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी कितनी बार बच्ची के साथ संबंध बना चुका था।मनमोहन सिंह