Punjab : भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाशोत्सव… शोभा यात्रा के लिए व्यापक प्रबंध करेगी सरकार और उत्सव कमेटी, पूरी आस्था के साथ पहुंचे संगत
उत्सव कमेटी Punjab के चेयरमैन विपन सभ्रवाल के साथ चेयरमैन ग्रेवाल एवं डिप्टी कमिश्नर ने की समीक्षा, 6, 11, 16 और 17 अक्तूबर को कार्यक्रम
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। 11 अक्टूबर को अली मोहल्ला जालंधर ( Punjab ) में स्थित प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर से तीर्थ स्थल अमृतसर के लिए रवाना हो रही बस यात्रा को लेकर उत्सव कमेटी के चेयरमैन विपन सभ्रवाल से पंजाब सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल और डिप्टी कमिश्नर जालंधर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बैठक की। डीसी ने कहा कि 6, 11, 16 और 17 अक्तूबर को भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाश उत्सव से संबंधित होने वाले समागमों के लिए पंजाब सरकार द्वारा उचित प्रबंध किए जाएंगे। प्रबंधों की समीक्षा में डीसी को भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी पंजाब के चेयरमैन विपन सभ्रवाल ने बताया कि इस लडी के अंर्तगत कई समागम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 6 अक्तूबर को हवन यज्ञ, 11 अक्तूबर को तीर्थ यात्रा, 16 अक्तूबर को शोभा यात्रा और 17 अक्तूबर को दीप माला होगी।
इस अवसर पर बोलते हुए, डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि प्रशासन उचित प्रबंध करने के लिए वचनबद्ध है ताकि लोग पूरी धार्मिक भक्ति और उत्साह के साथ शोभा यात्रा में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस आयोजन को सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। चेयरमैन विपन सभ्रवाल ने लोगों से पूरी धार्मिक भावना के साथ शोभा यात्रा में भाग लेने को कहा।
शोभायात्रा के दौरान वैकल्पिक रूट प्लान और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करेंगे
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान वैकल्पिक रूट प्लैन , वाहनों की पर्याप्त पार्किंग, चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने प्रत्येक संबंधित अधिकारी से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके कर्मचारी इस प्रसिद्ध शोभा यात्रा के दौरान समागम के उचित संचालन के लिए पूरी मेहनत से अपनी डियूटी निभाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि शोभा में भाग लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डा. अग्रवाल ने जालंधर नगर निगम को शोभा यात्रा मार्ग की उचित सफाई सुनिश्चित करने, सड़कों पर पानी का छिड़काव करने और समागम में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी शौचालय और मोबाइल शौचालय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को शोभा यात्रा के दौरान लोगों की सुविधा के लिए दवाओं और एम्बुलेंस के साथ मैडीकल टीमों को तैनात करने को कहा। उन्होंने पावरकॉम अधिकारियों को शोभा यात्रा के मार्ग पर लटकती तारों को हटाने और निर्बाध बिजली आपूर्ति के उचित प्रबंध करने को कहा।उन्होंने पुलिस विभाग से कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने, विशेषकर शोभा यात्रा के दौरान ट्रैफिक निर्विघ्न सुनिश्चित करने के लिए समय पर प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा।
जालंधर Punjab में देश-विदेश की लाखों संगत होगी नतमस्तक, तीर्थ यात्रा और शोभायात्रा में शामिल हो आशीर्वाद प्राप्त करेंगे: सभ्रवाल
उत्सव कमेटी के चेयरमैन विपन सभ्रवाल ने कहा कि जालंधर (पंजाब) में देश-विदेश से लाखों संगत कार्यक्रमों में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त करेगी। डीसी जालंधर ने कहा कि ट्रैफिक के मार्गों के संबंध में एक व्यापक योजना पहले से तैयार कर लोगों को अवगत करवाया जाए ताकि लोगों को इस बारे में अच्छी तरह से जानकारी हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए।
उत्सव कमेटी के चेयरमैन विपन सभ्रवाल ने अलग-अलग संस्थाओं और प्रशासन से लगातार बैठकें की जा रही है ताकि सभी प्रबंध समय पर पूरे किए जा सकें। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन, ज्वाईंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह व मेजर डा.अमित महाजन और विभिन्न सरकारी विभागों और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।