Punjab : इस्तीफ़े के बाद सरकार ने इन 5 मंत्रियों को थमाए नोटिस, जानें कारण…
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। हाल ही में इस्तीफा देने वाले Punjab के पांच मंत्रियों को सरकार ने नोटिस थमा दिए हैं। उन्हें वह सरकारी कोठी खाली करने के लिए कहा जो मंत्री रहते अलॉट हुई थी।

पंजाब सरकार ने पिछले समय में सरकार में मंत्री रहें बलकार सिंह, अनमोल गगन मान, जिंपा सहित इस्तीफ़ा देने वाले मंत्रियों को अपनी सरकारी कोठियां 15 दिन में ख़ाली करने के आदेश जारी किए है।

जिसमें साफ़ कहा गया है कि ये कोठियां तुरंत प्रभार से ख़ाली की जाए, तांकि नए बने मंत्री उन कोठियों में रह सके।