Breaking News:
Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलोकसभा इलेक्शन-2024

Punjab Politics : बीबी जागीर कौर की ठुड्ढी छूकर मजाक करना Congress कैंडिडेट चन्नी को पड़ा भारी, महिला आयोग ने नोटिस भेजा… इधर BJP नेता के घर में घुसकर कार को लगाई आग

Spread the love

Punjab महिला आयोग ने वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए डीजीपी से एक्शन की रिपोर्ट मांगी, हो सकती है कार्रवाई

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। स्त्री अकाली दल की प्रधान बीबी जागीर कौर की ठुड्ढी छूकर हंसी मजाक करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री Punjab और जालंधर से कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। उनकी लोकसभा चुनाव को लेकर नामाकंन भरने के दौरान एक वीडियो बीबी जागीर कौर के साथ वायरल हुई थी। जिसमें चन्नी बीबी जागीर कौर की ठुड्डी छूकर मजाकर कर रहे थे। इस वीडियो के वीडियो के वायरल होने के बाद चन्नी की मुश्किलें बढ़ गई है।

दरअसल, इस मामले पर महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी किया है। चरणजीत चन्नी से जुड़े वीडियो पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखा है, जिसमें महिला आयोग ने डीजीपी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि कल दोपहर 2 बजे तक स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। वहीं नामांकन के दौरान दोनों हंसकर बातें करते नजर आए थे। इससे पहले जालंधर में महिलाओं ने चन्नी का विरोध किया था और अब बीबी जागीर कौर मामले में नोटिस विपक्षियों के लिए बड़ा मुद्दा बन सकता है।

घर में घुसकर BJP नेता की कार को आग लगा गए हमलावर

जालंधर में भाजपा नेता के घर पर हमला होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि जिला देहात पुलिस के थाना पतारा के अधीन पड़ते गांव चांदपुर में रात को भाजपा नेता के घर पर हमला हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक रात के 1.45 बजे गेट फांदकर भाजपा नेता के घर में घुसे नकाबपोश 2 युवकों ने अंदर खड़ी ब्रिजा गाड़ी को आग लगा दी। भाजपा के यूथ प्रधान सुखप्रीत सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह ने बताया कि परिवार के सभी लोग रात 10 बजे सो गए थे।

रात 2 बजे के बाद गाड़ी का सायरन बजने की आवाज उसकी पत्नी ने सुनी, जिसके बाद वह दोनों बाहर आ गए। देखा कि उनकी ब्रिजा गाड़ी आटो-मैटिक को आग लगी हुई थी। जिसके बाद तुरंत परिवार वालों व मजदूरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं भाजपा नेता ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद थाना पतारा की पुलिस वहां आ गई और उनके बयान लिए हैं। घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए तो उसमें नकाबपोश 2 युवक कैद पाए गए लेकिन उनके चेहरे पहचान में नहीं आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *