Breaking News:
Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाब

Punjab Police भी नहीं सेफ : जालंधर में महिला सब इंस्पेक्टर की चेन छीन ले गए लुटेरे, मचा हड़कंप

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Police कमिश्नरेट में तैनात सब इंस्पेक्टर रजवंत कौर की लुटेरे चेन छीनकर फरार हो गए। वारदात डिवीजन नंबर पांच इलाके में घटी। इस वारदात से लोगों में दहशत है कि अगर पंजाब पुलिस महफूज नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा ? राजवंत कौर पत्नी मीतकमल सिंह निवासी ईस्ट एनक्लेव बीती दोपहर करीब 3 बजे अपने घर के बाहर मौजूद थी।

राजवंत कौर अपनी स्कूटरी घर के भीतर कर रही थी कि इसी बीच मोटरसाइिकल सवार 2 युवक तेजी से आए और गले में पहनी सोने की चेन जोकि करीब 3 तोले बताई जा रही है लूट कर ले गए।
राजवंत कौर के ससुर जगदेव इंस्पेक्टर हैं और उनकी डयूटी पी.सी.आर. जोन-1 में नाइट की है। फिल्हाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर की है। डीसीपी आदित्य का कहना है कि लुटेरों की पहचान हो चुकी है ओर जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *