Punjab Police की इस महिला थाना प्रभारी पर हमला, तलवारों और दातर से किया लहूलुहान… हालत गंभीर, पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, अमृतसर। Punjab Police भी अब सुरक्षित नहीं है। जानकारी के मुताबिक अमृतसर के वेरका थाने की प्रभारी अमनजोत कौर पर शुक्रवार की देर रात कुछ लोगों ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। सूत्रों के मुताबिक अमनजोत सूचना मिलने पर दो गुटों का झगड़ा सुलझाने के लिए पहुंची थी।
ऐसे आरोपियों ने उल्टा थाना प्रभारी पर तलवारों और दातरों से हमला कर दिया। फिलहाल उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया हैl उधर पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है। महिला थाना प्रभारी की हालत गंभीर है और पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।