PUNJAB NRI SABHA ELECTION: पहली बार महिला प्रधान बनी, 1997 में गठन, 2010 में पहली बार चुनाव
पंजाब सरकार NRI के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध, फरवरी से एनआरआई बैठकें: मंत्री धालीवाल
परविंदर कौर बंगा को NRI सभा की पहली महिला अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई
जालंधर। पंजाब के NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार विदेशों में रहने वाले पंजाबियों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कैबिनेट मंत्री ने जालंधर में एनआरआई सभा पंजाब की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में परमिंदर कौर बंगा को चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि परिषद की गतिविधि से पंजाब सरकार उनके सामने आने वाले मुद्दों को हल करने में सक्षम होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार पंजाब से संबंधित एनआरआई की समस्याओं के समाधान के लिए 3 फरवरी से एनआरआई बैठकें आयोजित करने जा रही है. इसके तहत पहली बैठक पठानकोट में होगी। पंजाब सरकार द्वारा ऐसी कुल 6 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें पंजाब सरकार द्वारा एनआरआई की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछली एनआरआई बैठक के दौरान पंजाब सरकार को 605 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 595 का समाधान कर दिया गया है।एनआरआई सभा के लिए शुक्रवार को यहां हुए चुनाव में प्रत्याशी परमिंदर कौर बंगा को 147 वोट मिले जबकि जसवीर सिंह गिल को 14 वोट मिले। 7 वोट खारिज कर दिये गये। इस मौके पर सांसद सुशील कुमार रिंकू, विधायक इंद्रजीत कौर मान, आप नेता दीपक बाली, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल अमित महाजन, एसडीएम बलबीर राज व अन्य मौजूद रहे।