Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाबशिक्षा

PSEB Announced Exam date: पंजाब बोर्ड की प्रैक्टिकल और फाइनल परीक्षाएं इस तारीख से होंगी शुरू

Spread the love

5वीं-8वीं-10वीं-12वीं स्टूडेंट्स के लिए PSEB ने जारी की डेटशीट, कोविड गाइड लाइन का होगा पालन, देखें डेट शीट

चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की सालाना प्री वोकेशनल, वोकेशनल व NSQF के प्रैक्टिकल विषयों की डेटशीट जारी की है। यह परीक्षाएं 13 से 29 जनवरी के बीच में होगी। PSEB की 10वीं और 12वीं कक्षा में हर साल सात लाख से अधिक स्टूडेंट्स अपीयर होते हैं।

इस बार भी यह आंकड़ा इतना ही रहेगा। बोर्ड द्वारा परीक्षाओं को नकल मुक्त करवाने के लिए सारे परीक्षा सेंटर खुद बनाए जाते हैं।

12वीं की डेट शीट।

इसके अलावा सेंटरों में स्टूडेंट्स के लिए सारी सुविधा रहती है। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन पर पाबंदी रहती है। शिक्षक भी फोन नहीं उठा सकते हैं। बोर्ड ने इसकी डेटशीट तैयार कर स्कूलों को भेज दी है। इसके अलावा स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in से भी डेटशीट हासिल कर सकती है।

12वीं की डेट शीट।

PSEB ने अपने अपने आदेश में साफ कहा है कि परीक्षा में सरकार द्वारा समय समय पर जारी की जाने वाली कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। वहीं, स्कूल प्रिंसिपलों को हिदायत दी है कि वह स्टूडेंट्स को डेटशीट नोट करवा दें। ताकि कोई भी स्टूडेंट परीक्षा से चूक न जाए। याद रहे कि इससे पहले PSEB 5वीं,8वीं, 10वीं और 12वीं की सालाना पेपरों की डेटशीट जारी कर चुका है।

दसवीं की डेट शीट।

PSEB की तरफ से स्टूडेंट्स की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पर ऑन लाइन व फोन के माध्यम से स्टूडेंट्स अपनी दिक्कत को लेकर संपर्क कर सकते हैं।

फोन पर संपर्क करने के लिए उन्हें 5227136 पर संपर्क करना होगा। इसके अलावा 5227137 व 138 पर भी संपर्क किया जा सकता है। examsrsc@pseb.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *