Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचारशिक्षा Punjab News : School’s में गर्मियों की छुट्टी का ऐलान… इस तारीख से महीने भर बंद रहेंगे सभी स्कूल्स May 16, 2024 admin Spread the love पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब सरकार और शिक्षा विभाग ने School’s में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। यह छुट्टियां 1 जून से 30 जून तक रहेगी। इसके लिए वीरवार को शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर सभी सरकारी प्राइवेट और एडिड स्कूलों को आदेश जारी किए हैं।