Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

Punjab News : EMA प्रधान साही ने कार्यकारिणी घोषित की, इन्हें मिली नई जिम्मेदारियां… पढ़ें और देखें

Spread the love

हाल ही में हुए EMA के चुनाव में प्रेसिडेंट चुने गए थे संदीप साही

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। शनिवार को बैठक के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ( EMA ) के प्रधान संदीप साही ने अपनी कार्यकारिणी अनाउंस कर दी है। संदीप साही ने नरेंद्र नंदन को ऐमा का चेयरमैन और पवन धूपर को जनरल सैक्रेटरी नियुक्त किया है। इसके अलावा परमजीत सिंह रंगपुरी को चीफ पैटरन, अश्विनी मल्होत्रा को चीफ एडवाइजर, विनय पाल जैद और नरेश भारद्वाज को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट।

संदीप कौल, प्रीत सूजी, सुधीर पुरी और दविंदर चीमा को वाइस प्रेसिडेंट, मनीश शर्मा को कैशियर लगाया गया है। वहीं स्वतंत्र जंगवाल, मनवीर सभ्रवाल और गौरव बस्सी को सैक्रेटरी जबकि पंकज सोनी, जतिंदर शर्मा, विक्की कंबोज, पवन कन्नौजा और प्रवीण शर्मा को ज्वाइंट सैक्रेटरी बनाया गया। इसके अलावा अतुल शर्मा को मीडिया इंचार्ज जबकि निखिल शर्मा, सुनील रुद्रा, जगरूप, डिंपल सिंह और एच एस वालिया को एग्जीक्यूटिव मेंबर बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *