ED RAID IN PUNJAB : लुधियाना में AAP सांसद के घर छापा, विदेशी लेन-देन से जुड़े कनेक्शन में पूर्व मंत्री आशु के करीबी हेमंत सूद के यहां भी रेड
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब में सोमवार तड़के परिवर्तन निदेशालय ED ने लुधियाना में AAP सांसद संजीव अरोड़ा और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के करीबी और फाइनेंसर हेमंत सूद के घर रेड की। वहीं सांसद के चंडीगढ़ रोड स्थित हैम्पटन होम्स स्थित घर पर आज सुबह ईडी ने छापेमारी की।
बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले में भारत भूषण आशु का नाम आने के बाद ईडी ने मामले की जांच की। जिसके बाद ईडी के सामने कई विदेशी लेन-देन सामने आए।
इन्हीं विदेशी लेन-देन को हेमंत सूद से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल ईडी के किसी अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है।
ईडी लगातार हेमंत सूद और उस से पूछताछ कर रही है। उनकी संपत्तियों का रिकॉर्ड भी जुटाया जा रहा है। परिवार के सभी मोबाइल फोन बंद करवा दिए गए हैं।