थानों में अटैक से अलर्ट पुलिस: देर रात डीआईजी-एसएसपी औचक निरीक्षण पर निकले, सुरक्षा-व्यवस्था के पैमाने को परखा… पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पुलिस थानों पर हमले के लगातार बढ़ते मामलों और धमकियों के बीच देर रात पंजाब में जालंधर रेंज के डीआईजी नवीन सिंगला जालंधर देहात पुलिस के थानों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए और थानों में फाइलें चेक की। साथ ही थानों के सीसीटीवी सहित अन्य दस्तावेज चेक किए।

इस दौरान ड्यूटी पर मुस्तैद मुलाजिमों को डीआईजी ने देर रात प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। डीआईजी के साथ जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस मुलाजिमों से बातचीत की और उनसे थाने के अंदर चल रहे केसों की जानकारियां प्राप्त की। डीआईजी सिंगला ने थाने में मौजूद अधिकारियों को आदेश दिए कि किसी प्रकार की कोई भी कोताही कार्रवाई में नहीं बरतनी है।

मिली जानकारी के अनुसार रात्रि पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए डीआईजी जालंधर रेंज नवीन सिंगला और एसएसपी जालंधर हरकमल प्रीत सिंह खख ने ये चेकिंग सब डिवीजन आदमपुर और करतारपुर में की गई थी। नाइट डोमिनेशन दौरान नाका संचालन, पुलिस स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया गया।