Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबबिजनेसराजनीति समाचारराज्य समाचार

Nigam Commissioner In Action: होगी FIR वडिंग के कालोनाइजर और कांग्रेसी नेता पर, अवैध कोठियां गिराई जाएंगी; निगम अधिकारियों की मिलीभगत ऐसे रुकेगी… पढ़ें

Spread the love

FIR के लिए थाने में भेजी रिपोर्ट: यहां घर लेने जा रहे हैं तो जरा संभलकर… ग्रीन काउंटी विला मामले में इन अधिकारियों को चार्जशीट करने की सिफारिश, टूटेगा अधिकारियों-कालोनाइजरों का नेक्सस

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। मिलीभगत कर अवैध कालोनियां काट सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश मिले हैं। जालंधर नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने अवैध कालोनी काटने व सरकारी कार्रवाई में बाधा डालने के मामले में कालोनाइजर और कांग्रेसी नेता पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं अवैध कालोनी में बनी कोठियों को गिराने के लिए भी कहा गया हैं। नगर निगम के सहायक कमिश्नर अमरजीत सिंह ने कहा कि कमिश्नर के आदेश को बिल्डिंग ब्रांच में भेजा जाएगा।

इसके बाद बिल्डिंग ब्रांच कार्रवाई करेगी, वहीं एरिया के पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने के लिए बोला है। बता दें कि जालंधर कैंट में सीएम भगवंत मान के दीप नगर निवास नजदीक वडिंग इलाके में अवैध रूप से पूर्व पार्षद पति व कांग्रेसी नेता ने अवैध रूप से कालोनी काटी थी। इस कालोनी पर 2 बार कार्रवाई हुई थी पर उसके बावजूद भी इस कालोनी में कोठियां बनने लगी। जिसपर कुछ दिन पहले एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने टीम के साथ लेकर रात को कार्रवाई की थी। ‌

नगर निगम कार्रवाई की पुरानी तस्वीर।

जिसपर कांग्रेसी नेता ने अफसर के साथ गाली गलौज करते हुए सरकारी काम में बाधा डाली थी। वहीं इस मामले में कुछ अफसरों की मिलीभगत भी सामने आई है। इसके अतिरिक्त लद्देवाली रोड पर अवैध रूप से बन रहे मिलेनियम रियल एस्टेट डेवलपर्स के ग्रीन काउंटी विला के मामले में एमटीपी विजय कुमार ने एटीपी और इंस्पेक्टर को चार्जशीट करने के लिए चिट्ठी लिखी है।

उन्होंने आरोप लगाए हैं कि इस अवैध विला को रोकने के लिए अफसरों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब सरकार को करोड़ों का चूना लगाने वाले कॉलोनाइजर और उनके साथ देने वाले अफसर भी नहीं बख्शे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *