Breaking Newsकपूरथलाजालंधरपंजाबराज्य समाचार

New problem: इस कंपनी का दूध ना आने से बढ़ सकती है परेशानियां, ड्राइवर हड़ताल पर बैठे

Spread the love

दोआबा में वेरका दूध की सप्लाई न होने से बढ़ेगी Problem, जालंधर प्लांट से 4 जिलों की आपूर्ति बाधित

जालंधर। पंजाब के इन City में शहर वासियों की problem एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। जालंधर में शनिवार को वेरका दूध की सप्लाई बंद है। शुक्रवार रात से ही जालंधर वेरका के करीब 40 ड्राइवर हड़ताल पर बैठे हैं। जिनकी हड़ताल अभी भी जारी है। पूरे दोआबा यानी जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला और फगवाड़ा सहित अन्य जगहों पर सप्लाई जाती थी, जोकि शनिवार को बंद रही। ड्राइवरों की गाड़ियां वेरका के अंदर ही खड़ी हैं और काम पूर्ण रूप से बंद पड़ा हुआ है।

वेरका मिल्क, जहां Problem के चलते ड्राइवर हड़ताल पर है।

हमारी Problem समझें, फटे हुए दूध के पैकेट का पैसा सैलरी से क्यों

ड्राइवरों ने आरोप लगाया है कि दूध के पैकेट से लीकेज होने पर जो नुकसान होता है, उसके पैसे हमारी इनकम में से काटे जा रहे हैं। इससे हमारा नुकसान हो रहा है। इसे लेकर अधिकारियों से भी बातचीत की गई, मगर कुछ हासिल नहीं हुआ। जिसके चलते धरना लगाया गया है। सभी ट्रक ड्राइवर अपने मांगों को लेकर अड़े हुए हैं, सभी का कहना है कि मांगें पूरा न होने तक धरना जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *