Sexual harrasment in NIT: प्रोफेसर पर स्टूडेंट्स का आरोप, छात्रा बोली- पेपर में पास करवाने की बात कह रेप की कोशिश की
देर रात को कैंपस में हंगामा, महिला सेल में sexual harrasment शिकायत, सिर्फ SHO को मिली अंदर जाने की अनुमति
जालंधर। पंजाब के जालंधर में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर पर छात्रा ने sexual harrasment के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर शुक्रवार की रात छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान MBA कर रही छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने पेपर में पास करवाने के एवज में उससे रेप करने की कोशिश और सेक्सुअल हैरेसमेंट की। इसे लेकर जालंधर के महिला सेल को भी शिकायत दी गई है। जिसमें आज महिला सेल के अधिकारी कार्रवाई कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक करीब 11 माह पहले ही प्रोफेसर ने संस्थान जॉइन किया है। आरोप है कि प्रोफेसर एमबीए के साथ-साथ पीएचडी कर रही छात्राओं के साथ भी गलत हरकतें कर चुका है।
प्रबंधकों पर कार्रवाई न करने के आरोप छात्रा के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर के वक्त प्रोफेसर ने उससे रेप करने की कोशिश की और उसे कहा कि वह पेपर में पास करवा देगा। उसने इसका पुरजोर विरोध किया और तुरंत अपने साथी छात्राओं को इकट्ठा कर लिया।मामले की जानकारी तुरंत संस्थान को दी गई।
छात्राओं का आरोप है कि संस्थान द्वारा मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। देर रात तक मामले को सुलझाने की कोशिश की गई।संस्थान में सिर्फ थाना प्रभारी को मिली एंट्रीसूत्रों के मुताबिक इस घटनाक्रम की सूचना पर जालंधर देहात से एक पुलिस पार्टी जांच के लिए एनआईटी पहुंची। मगर पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया गया। कुछ देर बाद थाना मकसूदां के SHO को संस्थान के अंदर जाने की अनुमति दी गई। जिन्होंने खुद छात्रों से बातचीत की। कुछ देर बाद फिर से एसएचओ को भी बाहर भेज दिया गया।
संस्थान के अंदर छात्राओं के फोन जमा करने के आरोपसूत्रों से पता चला है कि देर रात तक संस्थान के अंदर काफी संख्या में छात्र इकट्ठे हो गए थे। छात्रों का आरोप है कि जब वह वीडियो बनाने लगे तो संस्थान द्वारा उनके फोन जब्त कर लिए गए।
जानकारी के अनुसार सभी छात्राएं आसपास कॉलेज, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के साथ भी संपर्क साधने की कोशिश कर रही थी।देर रात तक संस्थान के अधिकारी मामला सुलझाने में लगे रहे। थाना मकसूदां के एसएचओ राजेश ठाकुर ने कहा कि फिलहाल हमें कोई लिखित शिकायत या सूचना नहीं मिली है।