Mann Govt. Announcement: कई विभागों के चेयरमैन नियुक्त किए, इन्हें मिली नई जिम्मेदारियां, पढ़ें नाम….
जालंधर। पंजाब में Mann Govt. ने कई विभागों के चेयरमनों की घोषणा की है जिसमें 28 बोर्ड और कारपोरेशन के अध्यक्ष लगाए गए है।मुख्यमंत्री भगवत मान ने नए लगाए चेयरमैनों को बधाई दी। सीएम मान ने कहा कि आओ मिलकर पंजाब की तरक्की के लिए कम करें।


