लाजपत नगर लूटकांड में खुलासा: NRI नानी को नशे में डूबे नाती ने ही लूटा था, दोस्तों के साथ गिरफ्तार… वारदात के बाद अय्याशी की; पढ़ें
#LajpatNagarLoot #JalandharCrime #NRINews #CrimeNews #LootCaseSolved #DrugAddiction #PunjabPolice #CCTVFootage #BreakingNews #Jalandhar #Punjab #Nani #Gold #Jwellery
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के लाजपत नगर इलाके में 14 जनवरी को दिनदहाड़े हुई एनआरआई NRI महिला से लूट की वारदात में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

इस मामले का मास्टरमाइंड पीड़िता का अपना रिश्ते में नाती ही निकला, जिसने नशे की लत और पैसों की लालच में आकर अपनी 65 वर्षीय एनआरआई नानी प्रवीण खन्ना को ही लूटने की साजिश रच डाली।
पुलिस ने मुख्य आरोपी 27 वर्षीय गुरदीप सिंह निवासी निजात्म नगर सहित उसके दो साथियों—23 वर्षीय कृष्णा नेपाली निवासी न्यू रसीला नगर और 19 वर्षीय सोनू कुमार महतो निवासी ग्रोवर कॉलोनी (मूल निवासी मुजफ्फरपुर)—को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि 14 जनवरी दोपहर करीब 2:31 बजे तीनों आरोपी घर में घुसकर प्रवीण खन्ना से सोने की दो चूड़ियां, टॉप्स, एक अंगूठी और अलमारी में रखे करीब 18 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए थे।
इस संबंध में थाना-6 में लूट का मामला दर्ज किया गया था। एसीपी परमिंदर सिंह, एसएचओ बलविंदर कौर और सब-इंस्पेक्टर नरिंदर मोहन की टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आठ दिन की गहन जांच के बाद तीनों आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया।
लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली गई है, जबकि सोने के गहनों की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है। आरोपी फिलहाल इसे पहली वारदात बता रहे हैं, लेकिन पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इससे पहले उन्होंने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया।
नानी के गहनों पर पड़ी बुरी नजर, उसी दिन रची लूट की साजिश
सूत्रों के मुताबिक गुरदीप सिंह बेरोजगार है और नशे का आदी है। फैक्ट्री में काम करने वाले सोनू और कृष्णा के साथ उसकी दोस्ती हो गई थी, जो खुद भी नशे के आदी हैं।
वारदात से कुछ समय पहले जब प्रवीण खन्ना गुरदीप के घर आईं, तो उनके पहने हुए कीमती गहनों पर उसकी नजर पड़ गई। उसे पता था कि नानी नीचे वाले पोर्शन में अकेली रहती हैं, जबकि ऊपर की मंजिल पर एक निजी अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ रहता है।
इसी जानकारी का फायदा उठाकर गुरदीप ने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। वारदात के समय तीनों ने चेहरे ढंके हुए थे, बाइक की नंबर प्लेट हटा दी गई थी और गुरदीप ने दातर दिखाकर नानी को डरा दिया।
लूट के बाद आरोपी शहर में बाइक घुमाते रहे ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके, लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने उनकी पोल खोल दी। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि लूट के बाद उन्होंने पार्टी की और नशे का सेवन किया।
