Breaking Newsअपराध समाचारअंबालाचंडीगढ़नई दिल्लीपंजाबपटियालाराज्य समाचारहरयाणा

KISAN ANDOLAN @2.0: 11 बजे दिल्ली कूच, शंभू बार्डर सील, हालात पर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को चेताया, युवाओं की जंग जैसी तैयारियां देख पंधेर बोले- सीनियर नेता आगे रहेंगे, शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ेंगे

Spread the love

KISAN ANDOLAN @2.0: 11 बजे दिल्ली कूच करेंगे, पंधेर-डल्लेवाल बोले- अब किसी से कोई बात नहीं, JCB-पोकलेन जैसी हैवी मशीनरी शंभू बॉर्डर पर पहुंची, टियर गैस और गोलियों का असर नहीं

आधी रात पंजाब पुलिस-KISAN में झड़प, SP-इंस्पेक्टर घायल, DGP हरियाणा की पंजाब पुलिस को चिट्ठी- मशीनरी उपलब्ध करवाने वालों पर कार्रवाई करें

पंजाब/हरियाणा/चंडीगढ़/नई दिल्ली। KISAN ANDOLAN @2.0 की सफलता के लिए पंजाब के किसान आज (21 फरवरी) 11 बजे हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे। इससे पहले किसान नेता स्वर्ण सिंह पंधेर और डल्लेवाल ने सुबह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब किसी से कोई बात नहीं होगी जो होगा दिल्ली में होगा। पंधेर ने कहा हमने शांति का रास्ता चुना जबकि सरकार में टकराव का रास्ता चुना। पंधेर ने कहा कि युवा शांति बनाए रखें और वरिष्ठ किसान नेता इस आंदोलन का नेतृत्व करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह।

गृह मंत्रालय की चिट्ठी: बॉर्डर पर जाने से रोकें भारी मशीनरी, हालात संभाले पंजाब सरकार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मंत्रालय द्वारा पंजाब सरकार को एक चिट्ठी भेजी गई है जिसमें चेतावनी देते हुए कहा है कि किसानों को शंभू बॉर्डर के पास भारी मशीनरी लेकर पहुंचने से रोके। वहीं केंद्रीय मंत्रियों ने पांचवें दौर की बातचीत के लिए किसानों को फिर से आमंत्रित किया है। वहीं किसान नेता पंधेर ने साफ कर दिया है कि या तो हमारी मांगे पूरी होगी या यहां से लाशें से घर वापस जाएंगी।

शंभू बॉर्डर पर Kisan।

इससे पहले मंगलवार देर रात शंभू बॉर्डर से 5 किलोमीटर पहले पंजाब पुलिस और किसानों में झड़प हो गई। जिसमें शंभू बॉर्डर के SHO इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह विर्क और मोहाली के SP जगविंदर सिंह चीमा घायल हो गए। दोनों को रात को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शंभू बॉर्डर पर पोकलेन के साथ Kisan।

Kisan को रोकने के लिए शंभू बॉर्डर से 5 किमी पहले नाकेबंदी

पुलिस ने पंजाब DGP के आदेश पर शंभू बॉर्डर से 5 किमी पहले नाकेबंदी की हुई थी। पुलिस कर्मचारियों ने किसानों को JCB, पोकलेन मशीन जैसी हैवी मशीनरी को शंभू बॉर्डर की तरफ ले जाने से रोका था।हरियाणा DGP ने पंजाब पुलिस को भेजी चिट्‌ठी, कार्रवाई करें बुधवार को किसानों के दिल्ली कूच को दिखते हुए मंगलवार को हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP) की तरफ से पंजाब पुलिस को चिट्‌ठी भेजी गई। जिसमें हरियाणा पुलिस की तरफ से कहा गया कि किसान बैरिकेडिंग तोड़ने के लिए अपने साथ JCB, पोकलेन मशीन, हाइड्रा जैसे हैवी मशीनरी आए हैं। इससे पुलिस समेत पैरामिलिट्री के जवानों को नुकसान पहुंचेगा।

Kisan को रोकने के लिए डीजीपी पंजाब की पटियाला डीसी और एसपी को भेजी गई चिट्ठी।

हैवी मशीनरी पोकलेन मशीन और जेसीबी को मॉडिफाई करके किसान प्रदर्शन में लेकर आए हैं। किसान इसका प्रयोग बैरिकेड तोड़ने में करेंगे। जिससे हरियाणा पुलिस के जवानों व अर्ध-सैनिक बलों को भी नुकसान पहुंचेगा। इसलिए इन्हें जब्त किया जाए और किसानों को मशीन उपलब्ध कराने वालों पर भी एक्शन लिया जाए।

आंसू गैस से बचने के लिए जुगाड़ का पंखा लेकर पहुंचे Kisan।

पंजाब DGP ने पुलिस कमिश्नर और SSP को चिट्‌ठी लिखी

हरियाणा DGP की तरफ से चिट्‌ठी मिलने के बाद पंजाब के DGP ने पटियाला रेंज पुलिस कमिश्नर और SSP को आदेश दिया कि किसी भी हैवी मशीनरी जैसे JCB, पोकलेन मशीन को हरियाणा-पंजाब बॉर्डर की तरफ नहीं जाने दिया जाए। किसानों का प्लान है कि वह इन हैवी मशीनरी से हरियाणा पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर हरियाणा में दाखिल होंगे। इससे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ सकती है।

जेसीबी लेकर पहुंचे Kisan।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *