Jalandhar Police Commissioner In Action : बढ़ती वारदातों से SHO’s पर गिरी गाज, कई थानों के प्रभारी लाइन हाजिर, कुछ के थाने बदले
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar में 13 SHO और SI के तबादले हो गए हैं। पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वप्न शर्मा एक्शन में नजर आए और थानों के एरिया में वारदातों की संख्या बड़ी वहां के प्रभारी बदल दिए गए।
जारी लिस्ट के मुताबिक बस्ती बावा खेल के एसएचओ, डिवीजन नंबर 2, थाना 3, थाना 8, थाना 6, भार्गव कैंप थाना, एसएचओ सदर, आफिस सीपी ब्रांच सहित कई एसआई के तबादले हुए हैं।
जिनमें कई थानों के प्रभारियों को पुलिस लाइन भेज दिया है और कुछ किया थाने बदल दिए हैं। कुछ सीपी ऑफिस में तैनात थे उन्हें फील्ड में उतर गया है।