Jalandhar News : नामांकन दाखिल करने पहुंचे SAD नेता केपी के सामने हंगामा, सिख नेता शिरोमणि अकाली दल पर भड़का तो माहौल हुआ तनावपूर्ण
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे SAD नेता महिंदर सिंह केपी के सामने हंगामा हो गया जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। शुक्रवार को कुल चार उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी द्वारा भरे जा रहे नामांकन के दौरान एक व्यक्ति अकाली दल पर भड़क उठा। जिसके बाद अकाली वर्कर और उक्त व्यक्ति आमने सामने हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत करवाया।
जानकारी के अनुसार, अकाली दल के प्रत्याशी मोहिंदर सिंह केपी आज वरिष्ठ शिअद नेत्री बीबी जगीर कौर के साथ नामांकन भरने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अपने आप को सिख नेता बताने वाले पुषविंदर सिंह नाम का व्यक्ति भड़क उठा और अकाली दल का विरोध करने लगा।
मामला इतना बढ़ गया कि एक दूसरे को नेताओं ने गालियां निकालनी शुरू कर दी थी। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवा दिया।