Jalandhar News : प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (PEMA) के प्रधान बने वरिष्ठ पत्रकार सुरिंदर पाल, देश भगत यादगार हाल में हुई AGM में लिया फैसला
जालंधर। शनिवार को देश भगत यादगार हाल में रखी गई पेमा की जनरल हाउस की मीटिंग में वरिष्ठ पत्रकार सुरिंदर पाल को फिर से प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन (PEMA) का सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया है। इससे पहले एजीएम में वरिष्ठ पत्रकार मेहर मलिक, PNL के संपादक संदीप साही, दैनिक मेल के संपादक निखिल शर्मा, इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह रंगपुरी, अशोक अनुज, भूपिंदर रत्ता, महावीर सेठ, राजेश शर्मा और अन्यों ने अपने विचार पेश किए। एजीएम का मंच संचालन राजेश थापा ने किया। इसके बाद सर्वसम्मति से सुरिंदर पाल को दोबारा से प्रधान चुन लिया गया।
सुरिंदर पाल ने सभी पत्रकारों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि वह पहले की तरह इस बार भी पत्रकारों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। वहीं जल्द ही बाकी टीम का भी गठन किया जाएगा। राजीव दुग्गल ने सुरेंद्रपाल जी को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान बनने पर उन्हें और टीम को सांझ माडल शॉपकीपर एसोसिएशन एंड मोबाइल एसोसिएशन माडल टाउन की ओर से को हार्दिक शुभकामनाए और बधाई दी।
इस मौके पर पत्रकार वारिस मलिक, हरीश शर्मा, राजेश शर्मा, सुनील चावला, कमल किशोर, राजेश योगी, रोहित सिद्ध, सन्नी सहगल, रमेश नैय्यर, नरिंदर वैद्य, रमेश गाबा, कुमार अमित, राहुल ग्रोवर, कुश चावला, संदीप शर्मा व अन्य मौजूद थे।