Breaking Newsजालंधरनई दिल्लीपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

BiG Breaking : पार्टी छोड़ते ही सरकार ने पूर्व MP-MLA की सुरक्षा घटाई, 4 कमांडो-पायलट गाड़ी वापस बुलाई

Spread the love

पूर्व MP-MLA रिंकू-अंगुराल हुए थे BJP में शामिल, दोनों ने गृह मंत्री शाह से मिलकर मांगी सुरक्षा

पंजाब/जालंधर। पंजाब की राजनीति में काफी उठापटक देखने को मिल रही है जिसका जालंधर के MP-MLA को खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए जालंधर से आम आदमी पार्टी से लोकसभा सांसद रहे सुशील कुमार रिंकू और जालंधर वेस्ट से पूर्व MLA शीतल अंगुराल की सुरक्षा में कटौती करने के आदेश हुए हैं। रिंकू की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के कमांडो वापस बुला लिए गए हैं। साथ ही एक सुरक्षा गाड़ी (पायलट जीप) को भी सुरक्षा से हटा दिया गया है।

पूर्व सांसद रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा मांगी है वहीं जालंधर भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दोनों को देने की मांग की है जिसमें सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है।

हालांकि, अभी पूर्व विधायक अंगुराल के सुरक्षाकर्मी कम नहीं किए गए हैं। रिंकू के पास पहले चार पुलिसकर्मी और 4 स्पेशल ट्रेंड कमांडो सुरक्षा के लिए मौजूद थे। मगर सरकार ने 4 कमांडो वापस बुला लिए हैं। 2 की रवानगी कल यानी शुक्रवार को हो गई थी। वहीं, दो की रवानगी आज या फिर सोमवार तक हो जाएगी। जल्द ही अंगुराल की भी सुरक्षा घटाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *