Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचार

Jalandhar News : पिट गई जालंधर पुलिस, नशा तस्कर के घर रेड करने गई टीम पर जानलेवा हमला, तेजधार हथियार और ईंट-पत्थर मारे

Spread the love

Jalandhar देहात की पतारा पुलिस ने ट्रैप लगाकर 3 को दबोचा, मुख्यारोपी की तलाश जारी

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। रेड करने पहुंची Jalandhar देहात पुलिस की टीम पर गांव पतारा में नशे में धुत्त युवकों ने जानलेवा हमला कर एक पुलिस कर्मी को घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पुलिस ने दो तेजधार हथियार बरामद किए हैं। थाना पतारा के एसएचओ बलजीत सिंह हुंदल ने बताया कि, मुख्य आरोपी त्रिलोक लाल उर्फ हरमन संधू सोनू पुत्र तरसेम लाल निवासी पतारा की तलाश जारी है।

आरोपी के तीन साथियों को देर रात ट्रैप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पुलिस ने दो तेजधार हथियार और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने फिलहाल मामले में मुख्यारोपी सोनू, गगनदीप सिंह, हरमनजोत सिंह, गुरजीत सिंह जीता, संदीप कुमार शीपा सभी निवासी गांव पतारा और परगट सिंह निवासी न्यू जोगिंदर नगर, रामा मंडी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 353, 186, 332, 148 और 149 के तहत केस दर्ज किया है। इनमें से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी से सहित बाकियों की तलाश जारी है।

नशा करते पुलिस ने पकड़ा तो किया था हमला

थाना पतारा के एसएचओ बलजीत सिंह हुंदल ने बताया कि बीते दिन गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी गांव पतारा के पास नशा कर रहे हैं। सूचना पुख्ता की गई तो पता चला कि सभी आरोपी त्रिलोक लाल उर्फ हरमन संधू उर्फ सोनू के घर पर बैठे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कर दी, पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश की।

इतने में आरोपी सोनू ने तेजधार हथियार से पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। आरोपी द्वारा किए गए हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने ट्रैप लगाकर रात में सभी आरोपियों को पकड़ लिया। घटना में जसबीर सिंह नाम का सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। एसएचओ हुंदल ने कहा कि अब जसबीर की हालत खतरे से बाहर है।

घर में बैठाकर भोले-भाले लड़के- लड़कियों को करवाता था नशा

मिली जानकारी के अनुसार सोनू पतारा और आसपास के एरिया का काफी मशहूर नशा तस्कर है। जिसके बाद पतारा, आदमपुर और रामामंडी थाने में कई नशा तस्करी के केस दर्ज हैं। एसएचओ हुंदल ने बताया कि सोनू अपने घर में बैठकर कुछ युवक और युवतियों को नशा करवाता था और भोले भाले युवाओं को नशा करने के लिए उकसाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *